रविवार, 5 फ़रवरी 2023

आईटीएस कॉलेज में भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई

 

गाजियाबाद। भाजपा महानगर जिला कार्यसमिति की बैठक मोहन नगर स्थित आईटीएस कॉलेज के सभागार में हुई। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृृत्व में चली  महानगर गाजियाबाद की जिला कार्यसमिति बैठक एवं डाटा प्रबंधन कार्यशाला चार सत्रों (उद्घाटन सत्र, राजनीतिक प्रस्ताव डाटा प्रबंधन कार्यशाला सत्र, आगामी कार्यक्रम सत्र, समापन सत्र) में चली। कार्यसमिति का शुभारंभ विधिवत दीप प्रज्वलन,वंदे मातरम् गायन कर संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सर्वप्रथम महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कार्यक्रम की प्रस्तावना पढ़ी। तदोपरान्त उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के क्षेत्रिय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल के सभी के समक्ष विषय विस्तार किया। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यों के साथ बजट पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने देश के बजट को सर्व हितकारी, सर्व स्पर्शी बताया। प्रथम सत्र की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने की।

दूसरे सत्र में शोक प्रस्ताव के बाद मौन धारण करने के बाद राजनैतिक प्रस्ताव को पढ़ते हुए उसका सदन में समर्थन पढ़ते हुए सर्वसम्मति दी गई। राजनैतिक प्रस्ताव में बाबूजी बलदेव राज शर्मा, पूर्व महापौर आशु वर्मा,महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा,विधायक सुनील शर्मा, धीरज शर्मा, बॉबी त्यागी, चमन चौहान, संजीव झा आदि शामिल रहे। यह सत्र डाटा प्रबंधन एवं उपयोगिता पर केंद्रित रहा। जिसमें भाजपा आईटी के क्षेत्रीय संयोजक अंबर स्वामी के द्वारा सभी को सरल एप से जोड़कर उसकी उपयोगिताओं के बारे में बताया गया। डाटा प्रबंधन कार्यशाला का संचालन राहुल गोयल ने किया। दूसरे सत्र की अध्यक्षता पूर्व महापौर आशु वर्मा ने की।
भोजन उपरान्त तीसरे सत्र में प्रदेश मंत्री महानगर के प्रभारी अमित बाल्मीकि के द्वारा आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने आगामी , कार्यक्रम मंडल कार्यसमिति, बूथ सशक्तिकरण, मंडल सशक्तिकरणजी 20 के बारे में बताया। आगामी 9 में बजट गोष्ठी,11 फ़रवरी को भाजपा समर्पण दिवस मनाएगी। प्रबुद्ध संगोष्ठी , सहकारिता चुनाव अप्रैल के अंत में निकाय चुनाव का आयोजन किया जाएगा।कार्यसमिति के समापन सत्र में पूर्व मंत्री एवं शहर विधानसभा विधायक अतुल गर्ग के द्वारा सभागार में सभी कार्यकर्ताओं का हौंसला बुलंद करते हुए आभार व धन्यवाद के साथ कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ। महानगर कार्यसमिति वरिष्ठ भाजपा नेता विजय मोहन, पूर्व विधायक प्रशान्त चौधरी, महापौर आशा शर्मा, चेयरमैन रीना भाटी, डॉक्टर वीरेश्वर त्यागी, राजेंद्र यादव, कामेश्वर त्यागी, रुचि गर्ग, उदिता त्यागी, हातम सिंह नागर, सचिद्दानन्द शर्मा, विरेन्द्र त्यागी, महामंत्री पप्पू पहलवान, सुशील गौतम, बॉबी त्यागी, संदीप त्यागी, चमन चौहान, रनिता सिंह, कुलदीप त्यागी, इंदु जोहरी,धीरज शर्मा, गुंजन शर्मा, संजीव चौधरी, बीएल गौतम, मीडिया विभाग से अश्वनी शर्मा, प्रदीप चौधरी, धीरज अग्रवाल, जयकमल अग्रवाल, राहुल गोयल, सुभाष शर्मा, अमित प्रताप सिंह,हरमीत बक्शी, विपिन सैनी, प्रतीक माथुर,पूनम कौशिक, सुष्मिता चौधरी, साक्षी नारंग, भक्ति सिंह, सचिन डेढ़ा, पंकज भारद्वाज, मनोज यादव, विनित शर्मा, दुष्यंत पुंडीर ,अमित रंजन, सतेन्द्र चौधरी, मदन राय, पंकज राय, दयानंद बंसल, विरेन्द्र सारस्वत, प्रवीण भाटी, डॉक्टर नमित वार्ष्णेय, रुद्र प्रताप त्यागी, विरेन्द्र कंडेरे, गिरीश अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें