मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

साप्ताहिक पेठ बाजार एसोसिएशन के संरक्षक बने लेखराज माहौर


गाजियाबाद। साप्ताहिक पेठ बाजार एसोसिएशन जिला गाजियाबाद के द्वारा साप्ताहिक पैठ बाजार एसोसिएशन का लेखराज माहौर एडवोकेट को संरक्षक बनाया है। संरक्षक बनाए जाने पर लेखराज माहौर एडवोकेट का किया गया स्वागत  किया। 

उल्लेखनीय है कि जिला गाजियाबाद में लगभग 5000 दुकानदार पिछले 40 वर्षों से लगातार साप्ताहिक पैठ बाजार लगा रहे हैं, जोकि विभिन्न विभिन्न स्थानों पर सड़कों पर पैठ लगाके अपना सामान बेचते हैं तथा अपने व अपने परिवार की जीविका चलाने का कार्य करते हैं, पिछले लगातार कई वर्षों से लंबे लेखराज माहौर एडवोकेट इन सभी पेठ बाजार व्यापारियों की किसी न किसी रूप में मदद करते आए हैं। इसी परिपेक्ष में साप्ताहिक पेंट बाजार के जिला अध्यक्ष विजय गौतम एवं उनकी पूरी टीम के द्वारा लेखराज माहौर एडवोकेट को अपने साप्ताहिक पैठ बाजार एसोसिएशन जिला गाजियाबाद का संरक्षक नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर साप्ताहिक पैठ बाजार एसोसिएशन गाजियाबाद के जिला संयोजक सुरेश कोरी, जिला प्रभारी रमेश पाल, जिला अध्यक्ष विजय गौतम, जिला महामंत्री हामिद मुल्लाजी, जिला महामंत्री मोनू गोयल, जिला उपाध्यक्ष हाकिम सिंह त्यागी, संजय सेन उर्फ सोनू जिला संगठन मंत्री, विजय नगर जोन के अध्यक्ष शंकर सिंह सिसोदिया, सर्वेश शर्मा कोषाध्यक्ष विजय नगर जोन, अनुज कुमार उर्फ भूसा सदस्य आदि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें