महाशिवरात्रि वास्तव में शिव के अवतरण का यादगार पर्व है इस विषय को ब्रह्मा कुमारी संस्था से आये येशु बहन ने बताया कि इस उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में शिव ध्वजारोहण के साथ-साथ केक कटिंग एवं परमात्मा के दिव्य कर्तव्यों की चर्चा की गयी। कार्यक्रम में विशेष रूप से पैनल डिस्कशन का आयोजन रहा। जिसमें गाजियाबाद सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सतीश दीदी तथा बीके राजेश दीदी गाज़ियाबाद सेंटर इंचार्ज, बीके रंजना वसुंधरा पाठशाला इंचार्ज और बीके हुसैन बहन ओ आर सी प्रमुख रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अनिल अग्रवाल सांसद राज्य सभा ने अपना अनुभव साझा किये, साथ में अंशु जैन सहायक पुलिस आयुक्त गाज़ियाबाद, विकास अग्रवाल सदस्य सलाहकार समिति दूरसंचार मंत्रालय भारत सरकार, ईतेश पोसवाल उपाध्यक्ष साहिबाबाद विधानसभा, राज कुमार सिंह राणा अध्यक्ष वसुंधरा व्यापार मंडल एवं डॉ अलका अग्रवाल निदेशक मेवाड़ इंस्टीट्यूट ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. बेला बहन एवं श्वेता बहन ने किया | नृत्य और लघु नाटिका के माध्यम से शिव की महिमा का मंच कार्यक्रम की विशेष शोभा रही ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें