गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

टी.एस.टी.पी.का नगर आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण, कार्य की रफ्तार बढ़ाने के दिये कड़े निर्देश

 

गाजियाबाद। नगर आयुक्त  द्वारा औचक निरीक्षण के क्रम में शहर के कई स्थानों का जायजा लिया मुख्य रूप से साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्रों को औद्योगिक ग्रेड के पानी की आपूर्ति कराने के लिए इंदिरापुरम सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से द्वितीय उपचारित पानी के उपचार के लिए तृतीय उपचार संयंत्र स्थापित(TSTP) करने के चल रहे कार्य का भी जायजा लिया गया, नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा औचक निरीक्षण किया  जिस के क्रम में वहां कार्य कर रही टीम को कार्य की रफ्तार बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गयाlटीएसटीपी पर नगर आयुक्त अचानक पहुंचे वहां पाया गया कि सभी संबंधित अपने अपने कार्य मौके पर कर रहे हैं संबंधित उपस्थित जनों से चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई, पीएमसी तथा वाबैग के प्रतिनिधि गणों से चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई साथ ही कार्यों की रफ्तार को बढ़ाने के लिए भी कड़ाई से निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त  द्वारा महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी से भी टीएसटीपी प्लांट पर चल रहे कार्यों की साप्ताहिक  रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहाl प्लांट पर कार्य कर रही टीम से वार्ता की उनको मोटिवेट कियाlनगर आयुक्त  द्वारा बताया गया कि 40 एमएलडी के बन रहे प्लांट tstp पर लगातार गाजियाबाद नगर निगम अपनी नजर बनाए हुए हैं साथ ही कार्य को तेजी से कराने का प्रयास भी लगातार जारी है, मुख्य 6  यूनिट में कार्य चल रहा है जिस की समीक्षा की गई निर्धारित दिनांक पर  कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा जिसके लिए समय-समय पर प्लांट का जायजा लिया जाता हैl

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें