गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष और हापुड़ जिले के प्रभारी मानसिंह गोस्वामी का जन्मदिन राज नगर मंडल के पूर्व संयोजक मनोज गिरी ने मधुबन बापूधाम क्षेत्र में कन्नौज नूरपुर रोड पर अपने नए कार्यालय पर बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर उनके परिवार के लोगों के साथ भाजपा के भी सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।जिनमें से प्रदीप चौधरी, अजय चौधरी, अनिल चौधरी राजू पांचाल, उषा चौधरी, गजेंद्र सिंह,गौरव सोलंकी और कन्नोजा प्रधान उमेश शर्मा, गुडडू पंडित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी ने केक कटवाकर,पुष्प गुच्छ देकर, शॉल ओढ़ाकर पटका पहनाकर बधाई दी। समाचार पत्र परिवार उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें