(मुकेश गुप्ता) गाजियाबाद:- उडुपी रेस्टोरेंट, नवयुग मार्केट में वीरवार को एक आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने कहा की देश मे जब जब भी कोई आपदा आई तो फौज को बुलाया लिया गया और स्थिति नियंत्रण मे आ गई। उत्तर काशी मे भू स्कलन हुआ हो भुज मे भूकंप आया हो, अंडमान मे सुनामी आई हो, कलकत्ता में बाढ़ आई हो कॉमनवेल्थ गेम मे पुल टूटा हो यानि कोई भी विषम स्थिति रही हो फौज को बुलाया लिया गया और आपदा नियंत्रण मे आ गई।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र बग्गासी ने कहा की आज भ्रष्टाचार भी एक आपदा बन चुकी है। इसे नियंत्रित करने का सबसे अच्छा सबसे जल्दी और सबसे प्रभावी एक ही रास्ता है की नगर निगम से पार्लियामेंट तक हर स्तर पर एक सेवा निवृत गौरव सेनानी को तैनात कर दो । गौरव सेनानी के आर वोहरा ने कहा की उपरोक्त विषय के ऊपर राष्ट्रीय सैनिक संस्था का 16 वां राष्ट्रीय अधिवेशन हिलोरी वाटिका,भनियावाला मे 19 फरवरी 2023 को आयोजित किया जा रहा है । इस अधिवेशन मे उत्तराखंड के राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि होंगे । प्रोफेसर पवन सिन्हा गुरु जी, आचार्य डा लोकेश मुनि, आंध्रा सरकार के सलाहकार श्री राजन छिब्बर, लेफ्टिनेंट जनरल अश्वनी बक्सी लेफ्टिनेंट जनरल शक्ति गुरुनग विशिष्ट अतिथि होंगे । यहां भी यही मुद्दा उठाया जाएगा ।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था गौरव सेनानियों और देश भक्त नागरिकों का एक 22 वर्ष पुराना , पंजीकृत अराजनैतिक संगठन है। इसकी छोटी छोटी शाखाएं 22 प्रदेशों में कार्यरत है। । उपरोक्त राष्ट्रीय अधिवेशन मे राष्ट्रीय सैनिक संस्था के महाराष्ट्र उड़ीसा पश्चिम बंगाल, तमिल नाडु, तेलंगाना, पोर्ट ब्लेयर, दादरा नगर हवेली, बिहार, मध्यप्रदेश राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के शीर्ष प्रतिनिधि भाग लेगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें