गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

आबकारी विभाग की छत्रछाया में चल रहा है अवैध रूप से हुक्का बार, शराब का कारोबार-- प्रभारी मंत्री को दिया पत्र




गाजियाबाद। आबकारी विभाग के छत्रछाया में खुलेआम चल रहे शराब हुक्का बार का कारोबार गाजियाबाद प्रभारी मंत्री एवं समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण से परमार्थ सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर गाजियाबाद के आबकारी विभाग पर आरोप लगाया कि आबकारी विभाग की छत्रछाया में आरडीसी राज नगर वसुंधरा साहिबाबाद में अवैध रूप से चल रहे शराब का कारोबार एवं हुक्का बार अपनी जवानी की यात्रा पूरी कर रहा है जबकि गाजियाबाद पुलिस प्रशासन द्वारा समय-समय पर जगह-जगह छापेमारी में अवैध रूप से संचालित हुक्का व शराब बार कारोबार को पकड़ा जा रहा है पुलिस की सक्रियता के कारण आए दिन आरडीसी राज नगर वैशाली इंदिरापुरम वसुंधरा आदि क्षेत्रों में इस तरह सनलिप्त हो रहे हैं  ऐसे स्थानों पर जब कार्रवाई का नंबर आता है तो केवल अखबार तक ही सीमित रह जाता है। परमार्थ सेवा ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी एवं विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि जनपद गाजियाबाद में अन्य अन्य जनपदों से आए हुए युवा छात्र छात्राएं शाम के 6 बजे के बाद आरडीसी में चल रहे अवैध हुक्का बार शराब बार की चपेट में आ जाते हैं अक्सर देखा जाता है कि नए-नए रेस्टोरेंट के माध्यम से 1 दिन के लिए परमिशन दी जाती है उस 1 दिन की परमिशन की आड़ में अनेकानेक दिन उस परमिशन को पेस किया जाता है लेकिन शराब माफिया अपनी करतूत से बाज नहीं आते जिस कारण युवक व युवतियां अपना भविष्य अंधकार की ओर धकेल रही है नवयुवक के परिवार वालों ने शायद गाजियाबाद के नाम का अच्छा सपना देख कर जनपद गाजियाबाद में नए-नए संस्थानों में दाखिला दिलाया होगा लेकिन आज स्थिति कुछ और ही है परमार्थ सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि शीघ्रता शीघ्र इन पर कार्रवाई नहीं हुई तो गाजियाबाद की जनता के साथ मिलकर बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा आज परमार्थ सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने गाजियाबाद प्रभारी मंत्री से मुलाकात कर यह भी मांग की है कि इस प्रार्थना पर को हल्के में ना लें अगर इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम बहुत जल्द ही किसी भी प्रकार का आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदीप गर्ग एवं डॉ हरीश शर्मा भी मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें