रविवार, 12 फ़रवरी 2023

विधायक अतुल गर्ग ने दस लाख की लागत से सीसी रोड़ का किया लोकार्पण


गाजियाबाद। विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत स्वीकृत सीसी रोड़ व दोनों तरफ इंटरलॉक टाइल्स निर्माण कार्य का अतुल गर्ग ने विधिवत लोकार्पण किया। नेहरू नगर ई ब्लाक में टूटे हुए खरंजे से सम्बंधित समस्या बनी हुई थी जिस को ध्यान में रखते हुए विधायक अतुल गर्ग ने लगभग 10 लाख रुपये की विधायक निधि से 100 मीटर की सीसी रोड़ व दोनों तरफ इंटरलॉकिंग टाइल्स का निर्माण करवाया  निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर अतुल गर्ग ने क्षेत्रवासियों की समस्या भी सुनी जिस में जल्दी ही सोलर लाइट व पानी की निकासी की समस्या के समाधान का आश्वसन दिया। अतुल गर्ग ने बताया कि हम सभी को सड़क पर अतिक्रमण से बचते हुए वाहन खड़े करने की सुविधा पर ध्यान देना चाहिए। अतुल गर्ग ने जनता के समक्ष बजट की खूबियों को भी रखा।

   इस अवसर पर अनिल मित्तल, प्रमोद सिसौदिया, अशोक वर्मा रिंकू, पार्षद हिमांशु लव, पूर्व पार्षद तेन सिंह, राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले, हर्ष गर्ग, अनुज मित्तल, नीरज गोयल, संजीव गुप्ता संटू, आकाश जैन सहित सैकड़ो क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें