नोएडा। उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा इकाई की एक अहम बैठक सेक्टर 5 स्थित हरौला में अध्यक्ष नरेश कुच्छल व चेयरमैन रामअवतार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के साथ आगामी 5 मार्च 2023 को नोएडा में व्यापारियों का प्रांतीय सम्मेलन आयोजित करने संबंधी कार्यक्रम की रूप रेखा पर आम सहमति बनी।
अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि होली से पूर्व 5 मार्च को व्यापारियों को प्रांतीय सम्मेलन नोएडा सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल मौजूद रहेंगे। साथ ही जिले से प्रतिनिधि के रूप में सांसद डॉ महेश शर्मा, विधायक नोएडा पंकज सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता। सहित अन्य सम्मानित व्यापारी मौजूद रहेंगे। महामंत्री दिनेश महावर ने बताया कि व्यापारियों ने कार्यक्रम को वृहत रूप देने के लिए नोएडा शहर में व्यापारी सम्मान यात्रा प्रातः 10 बजे मामूरा से चलकर, होशियार पुर, निठारी, सेक्टर 9, हरौला, नयाबांस होते हुए इंदिरागांधी कला केंद्र सेक्टर 6 पर समाप्त होगी। तत्पश्चात प्रांतीय सम्मेलन की शुरुआत होगी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर शहर के मुख्य चौराहों पर होर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि लगाए जाएंगे। बैठक में इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए व्यापारियों से सुझाव मांगे गए। इस मौके पर अध्यक्ष नरेश कुच्छल, चेयरमैन रामअवतार सिंह, वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, महामंत्री दिनेश महावर, संदीप चौहान, सत्यनारायण गोयल, मूलचंद गुप्ता, पंडित केशव, अनिल गर्ग, सुरेंद्र गुप्ता, महेंद्र कटरिया, विपिन अग्रवाल, राधेश्याम गोयल, राजीव अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, पीयूष वालिया सुशील सिंघल, विनीत शर्मा, आर के रेवाड़, टीसी गौड़, सुभाष त्यागी सहित अनेक व्यापारी शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें