
कार्यक्रम अपराहन 3:00 शुरू होगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री असीम अरुण प्रभारी मंत्री गाजियाबाद समाज कल्याण अनुसूचित जाति जनजाति मंत्री नारी शक्ति सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल करेंगे। बैठक में व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान के रूप में सम्मानित करने का कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। सभी पदाधिकारियों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई। व्यापार चिकित्सा शिक्षा पुलिस तथा सामाजिक क्षेत्र में समाज के लिए काम करने वाली 51 महिलाओं को बैठक में आगामी कार्यक्रम में आमंत्रित कर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पंडित राकेश शर्मा बालकिशन गुप्ता पंडित अनिल मेहरा विनोद त्यागी संदीप त्यागी रसम तरुणिमा श्रीवास्तव अनिल जुल्का कमल शर्मा आशु पंडित आशु गोयल आदि उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें