शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का किया गया शुभारंभ हिंदी भवन लोहिया नगर गाजियाबाद में हुआ जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का भव्य आयोजन हुआ

  

गाजियाबाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का किया गया शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  की मंशा के अनुरूप हिंदी भवन लोहिया नगर गाजियाबाद में हुआ जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का भव्य आयोजन कार्यक्रम में मा0 जनप्रतिनिधि गण, निवेशक, उद्यमियों एवं विभिन्न कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा किया गया प्रतिभाग जिला पंचायत अध्यक्ष,  विधायक गण एवं अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर निवेश कुंभ का किया शुभारंभ जिला स्तरीय निवेश कुंभ में 3283 निवेशकों ने दिये। 01 लाख 20 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 01 लाख 05 हजार करोड़ के निवेश के एम0ओ0यू0 साइन जनपद में औद्योगिक विकास की लिखी गई नई इबारत लगभग 6.50 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार योगी  के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन, बेहतर कानून व्यवस्था, शान्ति व स्थिरता से जगी नई उम्मीद निवेशक मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिये रेडी टू ईट, रेडी टू कुक क्षेत्र में अपनी इकाई करें स्थापित 32 लाख 92 हजार करोड़ रूपये का निवेश प्रदेश के विकास को लगायेगा नये पंख। 
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण, निवेशकों का हुआ सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने फीता काटकर एवं रिमोट का बटन दबाकर ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का शुभारम्भ किया। उद्घाटन सत्र में उद्यमी एवं निवेशक मुकेश अंबानी, के0 चन्द्र शेखरन, कुमार मंगलम बिरला एवं आनन्द महिन्द्रा द्वारा भी यू0पी0 की विकास यात्रा में सहभागिता प्रकट करते हुए अपना उद्बोधन दिया गया। 
लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का सजीव प्रसारण हिंदी भवन लोहिया नगर गाजियाबाद पर आयोजित “जनपद स्तरीय निवेश कुंभ“ में बड़ी एल0ई0डी0 स्क्रीन के माध्यम से किया गया। मा0 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर गाजियाबाद निवेश कुंभ का विधिवत शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम शुभारम्भ के पश्चात प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा मा0 जनप्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इससे पूर्व मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा ओ0डी0ओ0पी0 प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन एवं स्टॉल्स का भ्रमण कर दृश्यवलोकन किया गया। जनपद गाजियाबाद में लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 01 लाख 20 हजार करोड़ से अधिक के निवेश के प्रस्ताव 3283 उद्यमियों एवं निवेशकों द्वारा दिये गये हैं। इस अवसर पर  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आये हुए निवेशकों एवं उद्यमियों का स्वागत करते हुए कहा कि एक मुख्य अतिथि होने के बावजूद आपका स्वागत करने पर आप आश्चर्यचकित न हों। 
प्रधानमंत्री बनने के लिये उत्तर प्रदेश की जनता ने उन्हें एक सांसद के रूप में भी चुना है। उनका यूपी से विशेष स्नेह है और इसके लिये जिम्मेदारी भी है। उत्तर प्रदेश की धरती सांस्कृतिक वैभव, गौरवशाली इतिहास एवं समृद्धशाली विरासत के लिये जानी जाती है। सिर्फ 05-06 साल में यू0पी0 ने डंके की चोट पर अपनी एक नई पहचान बनाई है। जब लोग यू0पी0 से उम्मीदें छोड़ चुके थे तब योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन, बेहतर कानून व्यवस्था, शान्ति व स्थिरता से नई उम्मीद जगी है। इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में जो कार्य हुए हैं उसके परिणाम अब नजर आ रहे हैं। जल्द ही उत्तर प्रदेश 05 इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिये भी जाना जाएगा। समुद्र मार्ग से उत्तर प्रदेश को जोड़ा जा रहा है। दुनिया के लिये भारत ब्राइट स्पॉट है तो उत्तर प्रदेश उसकी ग्रोथ को ड्राइव कर रहा है। आज विश्व में मेड इन इण्डिया उपकरणों की मांग बढ़ रही है। दुनियां के कई देशों से यू0पी0 ज्यादा सामर्थ्यवान है। हम तेजी से नेचुरल फार्मिंग की ओर बढ़ रहे हैं। बजट में इसके लिये 10 हजार रिसोर्स सेन्टर खोलने की व्यवस्था की गयी है, जो नेचुरल फार्मिंग को नया आयाम देगा। मा0 प्रधानमंत्री जी ने कहा कि 2023 को पूरा विश्व "मोटा आनाज वर्ष" के रूप में मना रहा है। भारत ने इसकी उपयोगिता को सिद्ध करने के लिये इसे "श्री अन्न" के रूप में प्रोत्साहित किया है, यह सुपर फूड है। आज निवेशक रेडी टू ईट, रेडी टू कुक क्षेत्र में अपनी इकाई स्थापित कर अन्नदाता को मजबूत बना सकते हैं। उन्होंने विश्वविद्यालयों का जिक्र करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश एजुकेशन व स्किल डवलपमेंट के क्षेत्र में अपने कदम मजबूती से बढ़ा रहा है। उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिये 100 इंक्यूवेटर सेंटर सहित 02 स्टेट ऑफ द आर्ट सेंटर विकसित किये जाएंगे जो स्वरोजगार की दिशा में नया आयाम स्थापित करेंगे। डबल इंजन सरकार का इरादा और संभावनाओं से भरे उत्तर प्रदेश से बेहतर पार्टनरशिप और कहीं नहीं मिलेगी, यह निवेश के लिये बेहतर समय है, इसे गंवाना नहीं है। उन्होंने उद्यमियों का आह्वान करते हुए कहा कि भारत की समृद्धि यात्रा में आप सभी की भागीदारी अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है। यूपी की सरकार अग्रदूत बनकर आपके सपनों को साकार करने के लिये आपके साथ है। मा0 केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बिजनेस कमेटी के प्रति प्रदेश सरकार ने एक नया एप्रोच बनाया है। आज बिजनेस कमेटी को सामाजिक विकास में प्रमुख स्थान दिया जा रहा है। आज समूचा विश्व भारत को आशा और संभावना की दृष्टि से देख रहा है। उन्होंने विश्वास जाताया कि मा0 प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश गुजरात की भांति ही रफ्तार पकड़ेगा। जल्द ही दुनियां के विकास की धुरी भारत बनेगा और उत्तर प्रदेश इसमें प्रभावी भूमिका निभाएगा। भारत में बन रहे दो डिफेंस कॉरिडोर में से एक डिफेंस कॉरिडोर यू0पी0 में बन रहा है, जिससे जल्द ही भारत रक्षा उत्पादों में न केवल आत्मनिर्भर बनेगा बल्कि एक प्रमुख निर्यातक के रूप में भी अपनी पहचान स्थापित करेगा। उत्तर प्रदेश को हर क्षेत्र में मिला निवेश इसका जीता-जागता उदाहरण है। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 राज्यपाल महोदया का उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से स्वागत और अभिनन्दन करते हुए कहा कि आज मा0 मोदी जी के मूल मंत्र रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म से प्रदेश 01 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। प्रदेश में निवेशकों की सुविधा के लिये 04 पिलर तय किये गये हैं जो 35 विभागों की 406 सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। आज यू0पी0 बेहतर कानून व्यवस्था के लिये जाना जा रहा है। प्रदेश स्तर पर 18645 एम0ओ0यू0 हुए हैं, जिसके माध्यम से 32 लाख 92 हजार करोड़ रूपये का निवेश प्राप्त हुआ है। इकाई स्थापना के पश्चात प्रदेश में सीधे तौर पर 92 लाख रोजगार सृजन होंगे। उन्होंने कहा कि जिस पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुन्देलखण्ड को पिछड़े क्षेत्रों में गिना जाता था उसके लिये भी क्रमशः 09 लाख 55 हजार करोड एवं 04 लाख 28 हजार करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश को 45 प्रतिशत निवेश मिला है। मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में 56 प्रतिशत का निवेश हुआ है। बीमारू राज्य से निकलकर ग्रोथ इंजन के रूप में उत्तर प्रदेश ने अपनी पहचान बनाई है। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज सम्पूर्ण भारत का औद्योगिक हब बन रहा है, जिसका पूरा श्रेय मा0 प्रधानमंत्री जी और मा0 मुख्यमंत्री जी को जाता है। आज प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिये हर जगह योगी मॉडल की चर्चा हो रही है। सिंगल विंडो के जरिये पत्रावलियों को आगे बढ़ाया जा रहा है। सर्वाधिक जनसंख्या वाले प्रदेश में रोजगार के साधन बढ़ रहे हैं, पलायन रूका है, स्वरोजगार बढ़ रहा है। प्रदेश हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। स्वरोजगार के माध्यम से हर हाथ को काम मिल रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश उभरते हुए भारत की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जो कि तीव्र गति से देश के विकास में योगदान दे रहा है। आज मा0 प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का उदघाटान लखनऊ में किया जा रहा है, जिसमें देश विदेश के निवेशकों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस भव्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण आज हिंदी भवन लोहिया नगर गाजियाबाद के प्रांगण में आप लोगो के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है जिसका उद्देश्य जनमानस में औद्योगिकीकरण एवं निवेश की भावना को जागृत कर देश एवं प्रदेश के विकास की राह पर अग्रसर करना है। गाजियाबाद जनपद में 3283 निवेशकों द्वारा 120209 लाख करोड़ रू0 के निवेश प्रस्ताव विभिन्न क्षेत्रों में जैसे रियल स्टेट, एम0एस0एम0ई0, टैक्सटाइल, हॉटीकल्चर, एजूकेशन एवं मेडिकल क्षेत्र इत्यादि में प्राप्त हुए है जहाँ एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र में सर्वाधिक निवेशकों ने रूचि प्रकट की है। इन निवेश प्रस्तावों से लगभग 647168 रोजगार सृजन होने की सम्भावना है। जिलाधिकारी ने कहा कि गाजियाबाद में 24 सरकारी एवं निजी क्षेत्रों के औद्योगिक क्षेत्र हैं जिनमें लगभग 33000 से अधिक इकाईयों संचालित है एवं 12 लाख से अधिक कर्मचारी कार्यशील हैं। जनपद में प्राप्त हुए निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने हेतु औद्योगिक भूमि के विस्तार हेतु यू0पी0सी0डा0 द्वारा लगभग 500 एकड़ भूमि पचायरा एवं आलियाबाद लोनी क्षेत्र में चिन्हित की गयी है एवं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा निवेश प्रस्तावों को दृष्टिगत रखते हुए मास्टर प्लान 2031 में औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार करने के लिए वृहद योजना बनायी जा रही है जिसमें मुख्यतः एन0पी0आर0 रोड पर लगभग 500 हैक्टेयर की भूमि औद्योगिक प्रयोजन हेतु चिन्हित की गयी है। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में बड़े निवेशकों में से इन्फोटच टैक्नोलॉजीस के द्वारा 12500 करोड़ का निवेश कार्बन एक्सचेंज क्षेत्र में, मै0 पावर फाइनेंस कारपोरेशन के द्वारा रू0 11452 करोड़ का निवेश एनर्जी क्षेत्र में, मै0 पावर ग्रिड कारपोरेश के द्वारा 5700 करोड़ का निवेश एनर्जी क्षेत्र में, मै0 वेब ग्रुप द्वारा 3150 करोड हाउसिंग सेक्टर में, मै0 संजीवनी एन्टरप्राइजेज के द्वारा 1200 करोड टैक्टसटाइल सेक्टर में एवं मै0 यशोदा ग्रुप द्वारा रू0 800.00 करोड़ का निवेश मेडिकल क्षेत्र में किया जा रहा है। जनपद के पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु 450 करोड़ की लागत के तीन प्रस्ताव नगर निगम के द्वारा किये जा रहे है एवं इसके साथ ही आई0जी0एल0 के द्वारा डासना में लगभग 150 करोड़ की लागत में ग्रीन हाइड्रोजन (क्लीन फ्यूल) के उत्पादन का प्लांट लगाया जा रहा है, जिससे निकट भविष्य में उद्यमियों को क्लीन फ्यूल आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी आह्वान करते हुए कहा कि आईये हम सब मिलकर जनपद गाजियाबाद के चहुंमुखी विकास में सहयोग कर मा0 प्रधानमंत्री जी के देश की 5 ट्रिलियन डालर इकॉनमी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी की प्रदेश की वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के लक्ष्य को पूर्ण कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि प्रदेश को 32 लाख करोड़ से अधिक का निवेश प्राप्त होना प्रदेश के लिये सौभाग्य की बात है। प्रदेश की बेहतर कानून व्यवस्था और विकास की ओर बढ़ते कदम के चलते जनपद को लक्ष्य से कई गुना अधिक 01 लाख 20 हजार करोड़ का निवेश जल्द ही जनपद की तकदीर व तस्वीर को बदलेगा। उन्होंने गाजियाबाद की जनता को विश्वास दिलाया कि जल्द की इसे धरातल पर लाया जाएगा। निवेश के जरिये सरकार ने उत्तर प्रदेश को हर क्षेत्र से जोड़ने की कोशिश की है। फिर चाहे क्षेत्र रक्षा का हो या फिर विद्युत पर निर्भरता कम करने के लिये सोलर एनर्जी का क्षेत्र हो। निवेश को बढ़ावा देने के साथ ही नये-नये रोजगार सृजन की प्रदेश सरकार द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है। इंवेस्टर्स समिट-2023 प्रदेश ही नहीं वरन् भारत की अर्थव्यवस्था को एक नई गति प्रदान करेगा। उन्होंने ग्लोबल इंवेस्टर्स्ट समिट को विकास का महाकुम्भ बताते हुए कहा कि आज भारत पूरी दुनियां के लिये आशा का केन्द्र बना हुआ है। कानून व्यवस्था, ईज ऑफ डूइंग, इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में उत्तर प्रदेश का कोई सानी नहीं है। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के साथ यूपी का स्वर्णिम युग शुरू हो गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान गाजियाबाद में प्रस्तावित निवेश पर निर्माण कार्य प्रारंभ करने वाले अशोक कुमार को रू0 15 करोड़ की परियोजना स्थापित करने पर, प्रिंस सिंह मैसर्स प्रिंस मोटर लिंक प्राइवेट लिमिटेड  को रू0 20 करोड़, मुकेश गुप्ता बिरकन इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड को रू0 10 करोड़, विमल मुंदरा मैसर्स फैशन फ्लैशर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को रु0 08 करोड़, आलोक जैन को अपनी परियोजना धरातल पर लाए जाने के लिए मा0 जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा सम्मान प्रतीक भेंट किए गए। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र श्रीनाथ पासवान ने मंचासीन अतिथियों, उद्यमियों एवं निवेशकों का कार्यक्रम में पधारने के लिये आभार प्रकट करते हुए कहा कि लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय इंवेस्टर्स समिट उत्तर प्रदेश की आर्थिक तरक्की का नया अध्याय लिखेगा। प्रदेश स्तर पर लगभग 18 हजार से अधिक कम्पनियों द्वारा 32 लाख 92 हजार करोड़ निवेश के लिये किये गये समझौते जब विभिन्न जिलों में अपनी इकाईयों का संचालन करेंगे तो प्रदेश के युवाओं को अवश्य ही रोजगार के पंख लगेंगे। समारोह के अन्त में उपायुक्त उद्योग द्वारा समारोह में उपस्थित मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक गण, अधिकारियों एवं निवेशकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समारोह का समापन किया गया। गाजियाबाद निवेश कुंभ कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, मा0 विधायक गाजियाबाद अतुल गर्ग, मा0 विधायक मोदीनगर मंजू सिवाच, मा0 विधायक लोनी नंद किशोर गुर्जर, मा0 विधायक मुरादनगर अजीत पाल त्यागी, एमएलसी श्रीचंद्र शर्मा, पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा, नगर आयुक्त नितिन गौड़, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 महेश कुमार, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी संजय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बेसिक शिक्षा विभाग की पूनम शर्मा द्वारा किया गया। गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें