गाजियाबादः गुरूकुल द स्कूल के बच्चों ने जूनियर ओलंपिक 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 401 पदक जीते। सभी पदक विजेता बच्चों को स्कूल प्रबंधन द्वारा शुक्रवार को आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने बताया कि जूनियर ओलंपिक 2023 का आयोजन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में किया गया था जिसमें विभिन्न स्कूलों के तीन हजार से अधिक बच्चों ने भाग लिया था। गुरूकुल द स्कूल के बच्चों ने जूनियर ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए 401 पदक जीते थे। इनमें 175 स्वर्ण पदक, 143 रजत पदक व 83 कांस्य पदक शामिल थे। 4 ओवर ऑल चैम्पियनशिप ट्रॉफ़ी भी जीतीं। पदक विजेता बच्चों को द्वारा सम्मानित किया गया। स्कूल के निदेशक सचिन वत्स ने कहा कि स्कूल के बच्चों ने स्कूल के साथ अपने जनपद का नाम भी रोशन किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें