गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने आज नगर मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह को ज्ञापन सौपते हुये अपील की की जिले के शिक्षाधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्य्म से न्यायलय द्वारा 15 % फीस वापसी के आदेश को जिले के सभी निजी स्कूलो में लागू कराया जाए। गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन के माध्य्म अवगत कराते हुये बताया कि दिनाँक 6-01-2023 को इलाहाबाद हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल एवम जस्टिस जे. जे मुनीर की डिवीजन बेंच द्वारा प्रदेश के स्कूलो को कोरोना काल में शिक्षा सत्र 2020-21 की 15 % फीस वापसी का आदेश पारित किया था इस महत्वपूर्ण आदेश को लागू कराने के लिये जीपीए ने दिनाँक 24-01-2023 को पत्रांक संख्या जीपीए /1265 के माध्य्म से जिलाधिकारी से अपील की गई थी लेकिन पत्र देने के लगभग 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सकारात्मक परिणाम सामने नही आये है इसलिए गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन आपसे निवेदन करती है कि अभिभावको के हित मे न्यायालय द्वारा दिये गये। इस महत्वपूर्ण निर्णय को जिले के शिक्षाधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक एवम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्य्म से जिले के निजी स्कूलों में लागू कराया जाए जिससे कि जिले के निजी स्कूलों में पढ़ रहे पेरेंट्स के बच्चों को कोरोना काल की 15 % फीस वापस मिल सके जीपीए ने उम्मीद जताई है कि नगर मजिस्ट्रेट ने न्यायालय के आदेश का सज्ञान लेकर इसे अतिशीघ्र शिक्षाधिकारियों और जिला प्रशासन के माध्य्म से जिले के सभी बोर्ड के निजी स्कूलो से अभिभावको को 15% फीस वापसी के लिए निर्देशित किया है । इस मौके पर अनिल सिंह , नरेश कुमार , पवन शर्मा , संजय शर्मा , कौशलेंद्र सिंह , राजू सैफी , धर्मेंद्र यादव आदि शामिल रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें