गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023

चौधरी अजित सिंह की जयन्ती पर, 12 फ़रवरी से चलेगा रालोद का समरसता अभियान : अजय वीर सिंह

 

गाजियाबाद। रालोद के प्रदेश प्रवक्ता चौधरी अजय वीर सिंह एडवोकेट ने बताया कि बारह फ़रवरी से रालोद का समरसता कार्यक्रम शुरू किया जाएगा । समरसता अभियान के अन्तर्गत रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह लगभग 1500 गाँव में भ्रमण करेंगे तथा किसानों युवाओं व मज़दूरों से सीधा संवाद करेंगे । इसकी शुरुआत रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह मथुरा के बलदेव क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गाँवों से बारह फ़रवरी को करेंगे । अजय वीर सिंह एडवोकेट ने बताया कि किसान संदेश अभियान के अन्तर्गत गन्ने का मूल्य घोषित कराने के रालोद द्वारा किसानों से पत्र भेज कर व धरना प्रदर्शन कर सरकार को जगाने की कोशिश की गई मगर गुंजी बहरी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है । सरकार को जगाने के लिए रालोद 27 फ़रवरी को प्रदेश के प्रत्येक मंडल पर धरना प्रदर्शन करेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें