गाजियाबाद। रविवार को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग राज्यमंत्री एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह जी दौसा, राजस्थान में आयोजित ₹18000 करोड़ से अधिक के निवेश से दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के फ़ेज-1 सहित 4 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से हुए लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित हुए। इससे पहले सांसद वीके सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी , केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी, केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह जी के साथ हरियाणा के सोहना में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इसके माध्यम से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस कंट्रोल रूम में यात्रियों की सुरक्षा व आपात स्थिती में उनकी सहायता का विशेष प्रबन्ध होगा। दौसा(राजस्थान) में आयोजित शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे देश के सबसे बड़े और सबसे आधुनिक एक्सप्रेस-वे में से एक है। ये विकसित भारत की एक और भव्य तस्वीर है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे और Western Dedicated Freight Corridor, ये राजस्थान और देश की प्रगति के दो मजबूत स्तंभ बनने वाले हैं।ये प्रोजेक्ट्स आने वाले समय में राजस्थान सहित इस पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाले हैं। बीते 9 वर्षों में हमने राजस्थान सहित देश के पूरे बॉर्डर पर रोड और रेल का सशक्त नेटवर्क तैयार कर दिया है। केंद्र सरकार राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी लगभग 1400 किमी सड़कों पर काम कर रही है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बदलते समृद्ध भारत की की दृढ़ पहचान के बारे में विस्तार से बताते हुए भारत की जनता को संबोधित किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । 15 दिसंबर को लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के उपलक्ष्य में प्र...
-
मुकेश गुप्ता समाज विज्ञान संस्थान की एलुमनी एसोसिएशन विश्वविद्यालय की सबसे सक्रिय और छात्रों के लिए हितकर है- कुलपति प्रोफेसर आशुरानी गाजि...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति नेअपना 25वाॅ स्थापना दिवस 15 दिसंबर रविवार को लायन...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । रविवार को सपनावत के मां वैष्णो धाम मंदिर में समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता एवं डायरेक्टर राजीव गुप...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । 17 दिसंबर 2024 को हिंदी भवन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन विश्व विख्यात कथा वाचक रसराज महाराज की वाण...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें