2,डॉ उमेश कुमार जेटली(उपाध्यक्ष)
3, कृष्ण गोपाल वर्मा(उपाध्यक्ष)
4,डॉ0 योगेन्द्र नाथ शर्मा अरुण( महासचिव)
5,डॉ0 parteechi aggarawal(कोषाध्यक्ष)
6, सुभाष शर्मा(सह सचिव)
7, सुभाष चंद्र मिश्रा(सदस्य)
8,डॉ0 दिनेश कुमार त्यागी( सदस्य)
9, गौतम कुमार वर्मा(सदस्य)
10, मुकेश गुप्ता(सदस्य)
11,हिमांशु बाली(सदस्य)
12,नरेंद्र राठी( सदस्य) बनाया गया है तथा डॉ0 उदय प्रताप सिंह प्राचार्य लाजपत राय कालेज पदेन सदस्य रहेंगे। प्रबंध कमेटी के सदस्य नरेंद्र राठी ने बताया कि सभी कमेटी के माननीय पदाधिकारी एवं सदस्य कालेज की उन्नति के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि मुझे खुशी हैं कि इसी विधालय मे मैने शिक्षा प्राप्त की उसी विधालय मे मुझे कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।। प्रधानाचार्य डॉ उदय प्रताप सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा एवं (phd) शोध कार्य कराने के सम्बध्द मे कृतसंकल्प है तथा विद्यार्थियों के लिए अच्छी खेलकूद की सुविधा तथा सभी विभागों मे आधुनिक( स्मार्ट ) क्लास रूम की सुविधाएं प्रदान की जायेगी।। विद्यार्थि रोजगार प्राप्त कर सके इसके लिए अन्य उद्योगों तथा अन्य ngo के साथ कॅरियर counciling सेल के लिये कृतसंकल्प है।।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें