
मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023
ग़ज़िआबाद कराते स्कूल द्वारा आयोजित ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम में रिया सिंह अव्वल

निगम ने इंदिरापुरम में किया पौधारोपण का शुभारंभ, प्रथम चरण में लगाए गए 10000 पौधे


नगर आयुक्त के निर्देश पर संभव के अंतर्गत तत्काल समाधान की तर्ज पर कार्य कर रहा है निगम, प्राप्त 28 संदर्भों पर की गई कार्यवाही


्बड़ौत की लिटिल ने किया जनपद बागपत का नाम रोशन

- दीक्षांत समारोह में माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुख्य अतिथि और शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने की सम्मानित अतिथि के रूप में शिरकत
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन बागपत के बड़ौत शहर की रहने वाली लिटिल को दिल्ली यूनिवर्सिटी के 99 वें दीक्षांत समारोह में डीयू के कुलपति योगेश सिंह द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी। लिटिल को यह उपाधि रसायन शास्त्र में महत्वपूर्ण शोध के लिए प्रदान की गयी। इस अवसर पर देश की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि और भारत सरकार के शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। लिटिल की इस उपलब्धि पर जनपद बागपत और लिटिल के घर पर हर्ष का माहौल है और उनके घर पर शुभकामनाएं देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। लिटिल के पिता मनमोहन स्वरूप सिंडीकेट बैंक, ख्बाजा नंगला जनपद बागपत से रिटायर्ड मैनेजर है और बड़ौत के दिलीप विहार में रहते है। मनमोहन स्वरूप ने बताया कि लिटिल बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है और अपनी कक्षाओं में प्रथम आती रही है। बताया कि लिटिल ने बीएससी ऑनर दिल्ली यूनिवर्सिटी के एआरएसडी कॉलेज, एमएससी दिल्ली यूनिवर्सिटी के करोड़ी मल कॉलेज, पीएचडी की उपाधि दिल्ली यूनिवर्सिटी के एआरएसडी कॉलेज से की है। लिटिल ने बताया कि उनकी इस उपलब्धि का श्रेय उनके परिजनों, गुरूजनों, मित्रों व सहयोगियों को जाता है। लिटिल को पीएचडी की उपाधि मिलने पर उन्हें कैनरा बैंक बागपत के एजीएम अश्वनी कुमार, एलडीएम राजेश पंत, नाबार्ड के डीडीएम सोमवीर पुरी, कैनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र बागपत के निदेशक शशि कुमार यादव, नेहरू युवा केन्द्र बागपत के जिला युवा अधिकारी अरूण तिवारी, नेशनल अवार्डी वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन सहित अनेकों लोगों ने बधाई दी है।
सुभास पार्टी ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी के 93वे शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की
इस अवसरों पर मुख्य रूप से अनिल सिन्हा (प्रभारी बिहार प्रदेश), गोपाल सिंह, हरीश शर्मा, रिंकू, सोनू कुमार, जगदीश राय गोयल, आबिद, इरशाद, रोहित, विवेक राणा, विकास कुमार, अक्षय, दीपक पाल आदि सैंकड़ों मुख्य रूप से उपस्थित थे।
सोमवार, 27 फ़रवरी 2023
मोदी जी आपने मनीष सिसोदिया जी को गिरफ्तार करके तानाशाही की इंतहा कर दी -ललित चौधरी


मेवाड़ में संस्कार और अलंकरण समारोह में विद्यार्थियों को दिलाई शपथ




भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक एवं लोकप्रिय स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई


बेंगलुरु में आयोजित "सड़क सुरक्षा सम्मेलन में पहुंचे सासंद वी के सिंह


सपा के राज में जहां प्रदेश में गुंडाराज था वही योगी सरकार मे गुंडे डर से थरथर कांपते हैं---विनित अग्रवाल


उन्होंने आगे कहा कि अब मुस्लिम अल्पसंख्यक नहीं रहा है उनकी जनसंख्या निरंतर बढ़ रही है और हिंदू समाज की जनसंख्या लगातार घट रही है मैं सभी हिंदुओं से यह अपील करता हूं कि वह हम दो हमारे पांच की नीति पर चलकर 5 बच्चे पैदा करें और सभी को राष्ट्रहित के कार्यों में लगाएं नहीं तो आने वाला समय हिंदुओं के लिए बड़ा ही पीड़ादायक होगा। अब हमें दूसरा पाकिस्तान नहीं चाहिए।
इस प्रेस वार्ता में युवा भाजपा नेता आशुतोष पाठक (आशु पंडित) सचिन त्यागी अंकुर शर्मा सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना
गाजियाबादःसेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम से हुआ। वार्षिकोत्सव का आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम रहे। पहले दिन मुख्य अतिथि बिग. बॉस.2 के विजेता आशुतोष कौशिक, विशिष्ट अतिथि दिल्ली मेट्रो के डीसीपी जितेंद्र मणि त्रिपाठी जी व न्यूज़ एंकर साक्षी मिश्रा रहे।


रविवार, 26 फ़रवरी 2023
मन की बात कार्यक्रम मे पहुंचे राज्यमन्त्री नरेंद्र कश्यप



संजीव गुप्ता ने परिवार सहित किये ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन

आशादीप फाउंडेशन द्वारा 37वें वार्षिक खेल महोत्सव मे पहुंचे समाजसेवी रामदुलारे यादव

समारोह में शामिल दर्शकों, अविभावकों ने जोरदार तालियाँ बजाकर छात्र-छात्राओं के खेल के प्रति सफल प्रयास के लिए उत्साहवर्धन किया| मशाल ले, कैप्टन ने दौड़ लगा खिलाड़ियों में जोश पैदा कर दिया| “आशादीप है नाम हमारा” गीत प्रस्तुत किया गया|
कार्यक्रम के बारे में विस्तार से निदेशक एच0 के0 चेट्टी ने बताया कि इस कार्यक्रम में 600 लोगों ने भाग लिया, हम अविभावकों, अतिथियों और बच्चों का आभार व्यक्त करते है, उन्होने कार्यक्रम को सफल बनाया तथा सराहना की, कि हम 39 वर्ष से संस्था के माध्यम से उपेक्षित, अवहेलित तथा शिक्षा से वंचित लोगों में शिक्षा और चिकित्सा हर प्रकार की आवश्यकता की पूर्ति के लिए कार्यरत है, अब संस्था 5 लाख से अधिक लोगों से जुड़कर काम कर रही है, उनके बहुमुखी विकास के लिए वचनबद्ध है, 37वें वार्षिक खेल महोत्सव में बॉल ड्रिल, जोकर ड्रिल, बॉल रेस, रैबिट रेस, स्कीपिंग रेस, प्रोप ड्रिल का आयोजन किया गया, बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया, हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है| लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि आज विश्व स्तर पर खेलों का आयोजन हो रहा है, हमारे देश में भी खेलों का आयोजन लगातार हो रहा है, खेल प्रेमियों के लिए मनोरंजन के साथ आपस में मिलकर प्रेम, सहयोग, त्याग और समर्पण की भावना को बल मिलता है, खेल बाल्यकाल से शुरू हो जाता है, खेल से शारीरिक, मानसिक, नैतिक ताकत मिलती है, मित्रता आपस में भाईचारा, सद्भाव, सम्मान भी बढ़ता है, धनार्जन के साथ-साथ त्याग की भावना बलवती होती है, देश के प्रति ज़िम्मेदारी भी बढ़ती है, खिलाड़ी पूरी ताकत से खेलकर विजय प्राप्त कर देश का सम्मान बढ़ाता है, हमे खिलाड़ियों का सम्मान करना चाहिए, तथा उनका उत्साहवर्धन करते रहना चाहिए| जिससे वह निष्ठा और लगन से अच्छा प्रदर्शन कर सकें| जीत, हार में समान रहना ही अच्छे खिलाड़ी की पहचान है, हार से कभी निराश नहीं होना बल्कि जीतने के लिए सतत प्रयत्न शील रहना चाहिए, प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया, क्रिकेट विजेताओं को भी ट्रॉफी प्रदान की गयी| आई0एम0टी0 गाजियाबाद ने समारोह में भाग लिया|
जल की स्वच्छता के साथ, मन की स्वच्छता भी आवश्यक- सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज



पत्रकार एसोसिएशन द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली मिलन



इस अवसर पर संजीव वर्मा,संजय शिशोदिया, दीपक भाटी,मनोज गुप्ता,वी के अग्रवाल,रेखा अग्रवाल ,अशोक शर्मा ,आशुतोष गुप्ता मिनाक्षी शर्मा,जायसवाल ,कल्पना,उस्मान ,योगेश कौशिक,तोशीक कर्दम आदि ने भी चुटकुले कविता गीत होली से संबंधित सुनाया एवं पत्रकारों के भविष्य के बारे में भी चर्चा की।
पत्रकार एसोसिएशन के अजय जैन,दीपक भाटी,योगेशकौशिक,संजय शिशोदिया,तोशीक कर्दम,संजीव वर्मा,मुकेश सिंगल,सुनील यादव आदि ने सभी मीडिया बंधुओं का पटका,टोपी पहनाकर एवं तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।इस अवसर पर मंच संचालन अजय जैन ने किया।
इस अवसर पर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन, उपाध्यक्ष संजय शिशोदिया,संजीव वर्मा, सचिव तौषीक कर्दम, रेखा अग्रवाल, मुकेश सिंगल,सुनील यादव,कोषाध्यक्ष योगेश कौशिक, प्रचार मंत्री सी.एन. राही, दीपक भाटी ,सुनील त्रिपाठी ,आशुतोष गुप्ता,आशुतोष यादव,रश्मि ओझा,राजकुमार राणा,कुलदीप कम्बोज ,,सुबोध कुमार गोला,सत्यम गिरी,उमेश कुमार ,अब्दुल वाहिद ,आशीष वाल्डन,मीनाक्षी शर्मा ,राहुल शर्मा ,वी के अग्रवाल ,सत्यम शर्मा,आकाशदीप ,समर सिंह राणा ,ए के सिंह ,पप्पन ठाकुर ,सुभाष चंद्र ,दिनेश कुमार गोड , किशन स्वरूप ,वीरेंद्र कुमार ,नरेश वर्मा,शाहबाज़ ख़ान ,जीवन सिंह,सुनील पंवार रविंदर कुमार ,बृज पवार विकास कुमार ,विशाल रावत ,मनोज कुमार गुप्ता ,रवि गुप्ता ,चंद्रांशु त्यागी,मनीष गुप्ता ,पंकज प्रधान,राकेश राजदूत ,राजेश कौशिक,गगन त्यागी ,नरेश कुमार बब्ली ,,वन्दना,सी पी सिंह सुरेंद्र कुमार ,नरेश सिंघानिया,राजवीर सिंह,आलोक कुमार ,डॉक्टर अशोक कुमार ,डॉक्टर नरेश राजपूत,अब्दुल वाहिद ,शिवम गिरी ,अशोक कुमार शर्मा ,सुरेश कुमार,सुधीर रस्तोगी, मुकेश सिंगल ,सोबरन सिंह ,समीर सिंह राणा मुकेश कर्दम, सुनील पवार, किशन स्वरूप, विरेंद्र सिंह, रवि तुषार, तेजेंद्र चौहान,अब्दुल वाहिद, आशिष वाल्डन, विशेष सलाहकार सुनील त्रिपाठी, मुकेश गुप्ता, रन सिंह नरेश वर्मा अमित तिवारी,विनोद खरे,ओसाम चौधरी विकास कुमार, वंदना,निशांत शर्मा,सुनील कुमार निरंजन सिंघल,साकिव अली,सूरज कुमार ब्रजेश गुप्ता मनीष गुप्ता,पंकज प्रधान ,शोयेब सलमानी,विक्की लंगड़ी,रवीश सैफी, मनोज गुप्ता,नज़ीर सिंह रावत ,जितेंद्र सक्सैना,अजय शर्मा ,संतोष कुमार शर्मा ,चंद्रांशु त्यागी ,नरेश कुमार बबली,सुब्रत भट्टाचार्य ,राहुल सिंगल,शिवम गिरी ,मुकेश कर्दम ,पंकज शर्मा ,योगेश सिंह ,ललित चौधरी ,अपूर्वा चौधरी ,विशाल रावत ,विकास कुमार उस्मान सैफी,अमित राणा,हिमांशु शर्मा ,लोकेश राय,उदय वीर सिंह अशोक शर्मा ,सुनील शर्मा राजकुमार के के जायसवाल,संदीप पांडे ,राहुल गुप्ता ,दीपलमेहरा, रोहित केसर विशाल झा, संजय गौड़,डॉक्टर अशोक कुमार ,डॉक्टर नरेश राजपूत ,मनी कांत शर्मा ,रविंद्र सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में पत्रकार मौजूद थे।
त्याग और तप की प्रतिमूर्ति महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी को! मातृभूमि की सेवा में समर्पित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा!!


गाजियाबाद पहुंच प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने सुनी मन की बात


मन की बात के उपरांत कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन की दृष्टि से सामूहिक रूप से इकट्ठा होना यह बहुत एवं कार्य है एकत्रीकरण के माध्यम से हमारा संगठन विश्व का सबसे बड़ा संगठन के रूप में जाना जाता है हमारी सरकारों ने अपने संकल्प पत्र में जो कहा वह किया। बाकी अन्य दल गठजोड़ कर सत्ता पर काबिज होने के लिए जनता को गुमराह कर अपनी राजनीतिक रोटी सेकते हैं मगर जनता जाग चुकी है अब उनकी दाल गलने वाली नहीं। उन्होंने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं से मन की बात कार्यक्रम के लिए अपील भी की कि अप्रैल में मन की बात का शोभा कार्यक्रम होना है जिसे एक विधानसभा में कम से कम 100 स्थानों पर अधिक से अधिक सहभागिता के साथ लोगों के साथ सुना और देखा जाए।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने सभी बूथ कमेटी के लोगों के साथ बैठकर टिफिन बैठक की।
मन की बात कार्यक्रम के दौरान दर्जा प्राप्त मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता, प्रदेश मंत्री एवं प्रभारी महानगर अमित बाल्मीकि, भाजपा वरिष्ठ नेता पृथ्वी सिंह, कार्यक्रम मुख्य संयोजक महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, मंडल प्रभारी विरेन्द्र त्यागी,मन की बात संयोजक संजीव झा,मंडल अध्यक्ष राजन बाल्मीकि, बूथ अध्यक्ष राहुल शर्मा, लेखराज, अमित शर्मा, अंजू घनशाला, सुनील शर्मा, निशा चौहान, शत्रुघ्न लाल, विनोद माथुर , रॉबिन सिंह, मदनलाल शर्मा ,विनोद गुप्ता, मनोज राघव, सुनील त्यागी , विनोद खन्ना, अनीता राणा, शरण सिंह, के पी सिंह, योगराज, ममता झा, सीमा सिंह, श्याम शर्मा, मीडिया विभाग से अश्वनी शर्मा, प्रदीप चौधरी, धीरज अग्रवाल,प्रतीक माथुर आदि उपस्थित रहे।
मन की बात कार्यक्रम के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने कैप्टन विकास गुप्ता,महामंत्री पप्पू पहलवान और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद स्थल पर स्थित सावरकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि की।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का हृदे कंसल को मेरठ मंडल अध्यक्ष बनाया

शनिवार, 25 फ़रवरी 2023
8 अप्रैल से 16 अप्रेल तक होगा तपस्वी चैतन्य गुरू के सानिध्य में ध्यान मनोयोग साधना शिविर

निगम के निर्माणाधीन स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन का नगर आयुक्त ने लिया जायजा, बिना किसी वित्तीय भार के ट्रिपल पी मॉडल पर होगा संचालन


नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश द्वारा बताया गया कि उक्त ट्रांसफर स्टेशन जोकि स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन है जिसमें गाजियाबाद नगर निगम का कोई भी व्यय नहीं आ रहा है, जिसको बनाने तथा रखरखाव का कार्य संबंधित कंपनी के माध्यम से ही किया जाएगा नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार कार्यवाही बहुत तेजी से चल रही है जिससे विजय नगर जोन के निवासियों को खुले में निस्तारित होने वाले कचरे की समस्या से राहत मिलेगी।
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर हित में इसी प्रकार की कई योजनाएं लाई जा रही है जिसमें गाजियाबाद नगर निगम को एक तरफ ना केवल किसी प्रकार का व्यय करना पड़ रहा है बल्कि शहर हित में निगम के सौजन्य से बेहतर कार्य भी हो रहा है जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । रोज़ बेल पब्लिक स्कूल, भूड़ शाखा में शनिवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम क...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । मेरठ रोड स्थित राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गाजियाबाद में टेक्निकल उत्सव तत्व -2025 का आयोजन 4 और 5 अप...
-
छत्रपति शिवाजी में अदम्य साहस निर्भीकता, प्रचंड मनोबल, पराक्रम, दूरदृष्टि के गुण विद्यमान रहे, इन्हीं दुर्लभ गुणों और पक्के इरादे के कारण...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । सरदार पटेल गलोबल स्कूल प्रताप विहार गाजियाबाद में वार्षिक परीक्षा परिणाम व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस का...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल जो कि जनपद गाजियाबाद के समस्त लोहा व्यापारियों और उद्यमियों का एक सशक्त संगठन है उसके तत्वाधान ...