शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

पी ब्लॉक संजय नगर में धूमधाम से मनाया गयागणतंत्र दिवस

 

गाजियाबाद । पी ब्लॉक रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर 100 वर्षीय वृद्ध एवं 96 वर्षीय वृद्ध महिला को सम्मानित किया गया। सेक्टर 23 पी ब्लॉक आरडब्लूए ने जेड पार्क में 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण दैनिक युग करवट के एडिटर इन चीफ सलामत मियां एवं आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राकेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर सलामत मियां ने कहा कि गणतंत्र दिवस एक ऐसा पावन पर्व है जिसे हर धर्म का व्यक्ति धूमधाम से मनाता है । उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस देश पर मर मिटने वालों के लिए चाहे वह किसी भी जाति एवम धर्म का हो सम्मान करता है। अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि इस दिन को हमारे देश के आत्म गौरव एवं सम्मान से भी जोड़ा जाता है इसलिए यह हमारे लिए गर्व का विषय है आरडब्लूए द्वारा क्षेत्रीय पार्षद अजय शर्मा एवं सलामत मियां को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर बालक बालिकाओं की दौड़ पुरुषों एवं महिलाओं की रस्साकशी म्यूजिकल चेयर एवं अंताक्षरी आदि खेलों का आयोजन भी किया गया। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय घोषित होने वाले प्रतियोगियों के अलावा भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। इस अवसर पर सुभाष शर्मा,रविंद्र सिसोदिया, डीडी शर्मा,संजय त्यागी,अजय त्यागी, रामपाल सिंह,रमेश यादव,आरसी शर्मा,कविता चौहान, महेश यादव,अरविंद शर्मा,तमन्ना खन्ना समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।मंच संचालन अजय त्यागी ने किया।

# सलामत मिंया जी एडिटर इन चीफ युगकरट समाचार पत्र गाजियाबाद

# राकेश शर्मा अध्यक्ष पी ब्लॉक रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन संजय नगर गाजियाबाद

#ghaziabad_news 

# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें