गाजियाबाद। सिविल डिफेंस के सहायक उपनियंत्रक बनवारी लाल ने बताया कि प्रायः दो तरह की आपदाएं आती है दैवीय आपदा तथा मानव जनित आपदा। दोनों ही प्रकार की आपदाओं के दौरान स्वयं का बचाव करते हुए आपदा में फंसे हुए लोगों की तत्काल मदद करें तथा प्रशासन का सहयोग करें।
उन्होंने राजनगर सेक्टर 14 में नये भर्ती में हुए फायर फाइटर तथा अन्य वार्डनों को आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी दीं। इस मौके पर नगर प्रभाग की पोस्ट तीन के पदाधिकारियों ने हाल ही में हुए प्रमोशन के लिए श्री लाल का अभिनंदन भी किया। गत दिनों सभी वार्डन्स द्वारा समय समय पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों में सहयोग करने के लिए उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा, आईसीओ शशिकांत भारद्वाज, पोस्ट वार्डन अमित श्रीवास्तव, डिप्टी पोस्ट वार्डन रेखा अग्रवाल, शिवकुमार शर्मा, रामकुमार आर्य, रमाकांत सिंह यादव, पल्लवी शर्मा, श्रीवा अग्रवाल, प्रदीप बाली,रमा गुप्ता, विपिन गोयल,संजय खन्ना, पंकज मल्होत्रा आदि उपस्थित रहे।# ललित जायसवाल जी चीफ वार्डन सिविल डिफेंस
गाजियाबाद
# बनवारी लाल उपनियंत्रक सिविल डिफेंस गाजियाबाद
# रेखा अग्रवाल
# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
# हिन्दी समाचार गाजियाबाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें