गाजियाबाद। गुरूवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती जिसे सम्पूर्ण राष्ट्र राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप से भी जनता है इस मौके पर महानगर अध्यक्ष सचिन डेढ़ा के नेतृत्व में यंग इंडिया रन दौड़ के रूप में मनाया गया। युवा मोर्चा महानगर मीडिया प्रभारी अभिजीत मुख़र्जी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बतया की लगभग 15 सौ युवा खिलाड़ियों ने दौड़ में भाग लिया एवं 5 किमी की इस दौड़ में महिला एवं पुरष प्रतियोगिताओ ने भाग लिया।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रत्येक प्रतिभागी का रजिस्ट्रेशन प्रदेश द्वारा भेजे गए लिंक पर कराया गया है । 'यंग इंडिया रन' कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दौड़ के माध्यम से अधिक से अधिक नए युवाओं को जोड़ना है। दौड़ में दोनों वर्गों के पहले 3 विजेताओं के नामबालक विजेताओं के नाम
1st प्रशांत चौधरी
2nd प्रियांशु
3rd संजीव
बालिका विजेताओं के नाम
1st प्रीति
2nd तमन्ना
3rd चंद्रशिला
इस दौरान विशेष रूप से पीहू नाम की एक 5 साल बच्ची को भी विशेष पुरस्कार दिया गया जिसने 5 किलोमीटर की मैराथन को पूरा किया। फर्स्ट सेकंड थर्ड विजेता खिलाड़ियों को प्राइज मनी डिसटीब्यूट किया गया एवं सभी अन्य खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया उनको पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया गया। मैराथन दौड़ प्रतियोगिता महामाया स्टेडियम ग़ज़िआबाद में सम्पन हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें