गाजियाबाद। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वैश्य समाज गाजियाबाद ट्रस्ट द्वारा आयोजित वैश्य युवक-युवती सम्मेलन का आयोजन इंपीरियल गार्डन में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ अनिल अग्रवाल सांसद राज्यसभा दिनेश कुमार गोयल एमएलसी अतुल गर्ग विधायक एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कैप्टन विकास गुप्ता अशोक गोयल उपस्थित रहे
डॉ अनिल अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के समाज के कार्यक्रम समय-समय पर होने से एक ही मंच पर इतने सारे युवक युक्तियां मिल जाते हैं जिसमें लोगों को आसानी से वर एवं वधू ढूंढने में परेशानी नहीं होती है इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर समाज को करवाने चाहिए।
संस्था के संरक्षक महेश चंद हापुड़ वाले ने बताया कि पिछले 2 वर्ष से यह कार्यक्रम करो ना की वजह से नहीं हो पा रहा था परंतु इस वर्ष लगभग 1000 युवक-युवतियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और यह ऐसा माध्यम है की परिवारों को एक ही मंच पर सिलेक्शन करने में आसानी रहती है संस्था के अध्यक्ष गोपीचंद ने बताया कि ट्रस्ट के द्वारा यह कार्यक्रम 20 वर्षों से गाजियाबाद में बड़े स्तर पर वैश्य समाज गाजियाबाद ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया जाता है।
इस कार्यक्रम में सभी पोस्ट ग्रेजुएट ग्रेजुएट बच्चे पूरे भारतवर्ष से रजिस्ट्रेशन के लिए आते हैं इस वर्ष भी हजार बच्चों ने लगभग अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है और अधिकतर बच्चे सीए सीएस मल्टीनेशनल कंपनियों में कार्यरत है और लगभग सभी के पैकेज ₹1500000 के आसपास है इस अवसर पर रामकिशोर अग्रवाल, के पी गुप्ता, अतुल मित्तल, मंत्री प्रतिनिधि सौरभ जायसवाल, राधेश्याम गर्ग, नानक चंद गोयल, नरेंद्र बंसल, रमेश चंद खजांची, अजय मित्तल ,बीएन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल सावरिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
# वैश्य समाज गाजियाबाद
# अग्रवाल संगठन
# गोपीचंद गुप्ता
# नानक चंद गोयल सीरे वाले
# महेश चंद हापुड़ वाले
# ghaziabad_news
# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें