गाजियाबाद।नव वर्ष पर नई उम्मीद और नई आशा के साथ गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह जी ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि(सांसद निधि) वर्ष 2022-2023 के अंतर्गत गाजियाबाद के गांव रईसपुर में ओपन जिम की स्थापना की।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्यायाम बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए 16.91 लाख रुपये की लागत से गांव में ओपन जिम की स्थापना की है। इस कार्य से गांव के युवा वर्ग से लेकर हर वर्ग में बेहद खुशी है।इस कार्यक्रम में मुरादनगर के विधायक अजीतपाल त्यागी जी, भारत सरकार में MSP कमेटी के सदस्य कृष्णबीर चौधरी , अधिशासी अभियंता राकेश कुमार जैन , एस. डी. एम. विनय कुमार सिंह , वरिष्ठ भाजपा नेता बृजपाल तेवतिया, अमरदत्त शर्मा , पार्षद मनोज चौधरी , लोकेंद्र प्रधान , सुभाष शर्मा , बृजभान शर्मा , संजय , पूर्व भारतीय सैनिक डबल सिंह गोस्वामी , पी.डी. दिक्षित और सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
# Mp_v_k_singh
#Bjp_all_india
#Kuldeep_singh
# विधायक अजीतपाल त्यागी
# बृजपाल तेवतिया
# संजीव गुप्ता समरकूल
# डा बी पी त्यागी
#ghaziabad_news #hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें