मंगलवार, 31 जनवरी 2023

परमार्थ सेवा ट्रस्ट द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज


गाजियाबाद। परमार्थ सेवा ट्रस्ट के तत्वधान में थाना मधुबन बापूधाम के प्रभारी नीरज तोमर को मुकदमा दर्ज कराने हेतु तहरीर सौंपते हुए परमार्थ  सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन वीके अग्रवाल परमार्थ सेवा ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी एवं विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान परमार्थ सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने बताया कि विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक विवादित बयान देकर करोड़ों हिंदुओं के लिए पवित्र श्रीरामचरितमानस के विषय में घोर आपत्तिजनक बातें सार्वजनिक रूप से कहीं श्रीरामचरितमानस का घोर अपमान करते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने तक की बातें कहीं तो वह यहीं पर नहीं रुके उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म का सत्यानाश हो तथा इस तरह की अनेक हिंदू धर्म के विरुद्ध बहुत टिप्पणी की जिनका उल्लेख भी नहीं किया जा सकता स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रीरामचरितमानस वह हिंदू धर्म की विरुद्ध दिए गए बयानों से हमें पूरे सनातन धर्म को एक मानसिक आघात पहुंचा है देश के 130 करोड़ का का अपमान किया गया है पूर्व में भी स्वामी प्रसाद मौर्य ने हमारे महान राष्ट्र हिंदू धर्म के विरुद्ध अनेकानेक विवादास्पद बयान दे चुके हैं हमारा शासन प्रशासन से अनुरोध है कि हिंदू धर्म का पवित्र ग्रंथ श्रीरामचरितमानस जी का अपमान करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए और जेल के सलाखों के अंदर डाला जाए जिससे आने वाले आता ताई मानसिक वाले व्यक्ति को हिंदू धर्म की ताकत का एहसास हो सके ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने अपने बयान में कहा कि स्वामी प्रसाद ने यदि कुछ चौपाइयों पर आपत्ति जताई है तो या तो उन्होंने मानस का अध्ययन नहीं किया या फिर उन्होंने जानबूझकर अपनी राजनीति चमकाने के लिए यह कृत किया है वही एसीपी डीसीपी कवि नगर द्वारा मुकदमा दर्ज . स्वीकृत  कर कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया तथा देश के राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुरमू जी से एवं उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि इसको तुरंत ही विधान परिषद सदस्यता निलंबित किया जाए इस अवसर पर बीके शर्मा हनुमान वीके अग्रवाल प्रमोद कुमार अश्वनी कुमार मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें