गाजियाबाद नंदग्राम 100 फुटा रोड स्थित एस एम एंटरप्राइजेज योनेक्स बैडमिंटन एसेसरीज शोरूम का उद्घाटन विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान व नरेंद्र शर्मा सचिव गाजियाबाद बैडमिंटन के कर कमलों द्वारा फीता काटकर नारियल तोड़ उद्घाटन किया।
इस अवसर पर ब्रह्मर्षि विभूति बी के शर्मा हनुमान ने कहा कि विश्व में नौजवान शक्ति का रुझान खेलों की ओर आकर्षित है जिससे खेल जगत में विदेशों में खेलों के माध्यम से देश का गौरव बढ़ा है देश में खेलों के माध्यम से भारतीय संस्कारों को जिंदा रखने में सराहनीय पहल है इस अवसर पर बैडमिंटन के सचिव नरेंद्र शर्मा ने कहा की एसएम एंटरप्राइजेज शोरूम जो खुला है वह गाजियाबाद खिलाड़ियों के लिए बड़ी उपलब्धि है एस एम एंटरप्राइजेज योनेक्स बैडमिंटन एसेसरीज शोरूम के संचालक पंडित स्वरूप चंद शर्मा ने मुख्य अतिथियों का शॉल पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया और कहा कि इस शोरूम के माध्यम से असहाय गरीब बच्चों को प्रोत्साहन के लिए न्यूनतम मूल्य पर खेलों का सामान उपलब्ध रहेगा जिसका उद्देश्य खेल जगत को बढ़ावा देना है इस अवसर पर विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी बृजपाल शर्मा, डॉक्टर देवेंद्र शर्मा, मदन पाल शर्मा, प्रहलाद शर्मा सपा नेता,सुरेंद्र शर्मा, हरिओम शर्मा, धीरज शर्मा, मौजूद थे।
# एस एम एंटरप्राइजेज योनेक्स बैडमिंटन एसेसरीज शोरूम
# Dr b k sharma
# नरेंद्र शर्मा सचिव गाजियाबाद बैडमिंटन
# ghaziabad_news
# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें