गाजियाबाद। रेडक्रॉस सोसाइटी गाजियावाद और पुरुषार्थ सेवा समिति ने दूधेश्वर नाथ मन्दिर में वहां के विद्यार्थियों और अन्य कर्मचारियों को सर्दी के मौसम में कम्बल वितरण किये। रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन सुभाष गुप्ता जी ने परम श्रद्धेय महंत श्री नारायण गिरी जी महाराज को शॉल ओढ़ाकर कर उनका सम्मान करके आर्शीवाद प्राप्त किया।
बाद में मंहत श्री नारायण गिरी जी महाराज ने क्रमशः सभी विद्यार्थियों को कम्बल वितरण कियें , रेडक्रॉस सोसाइटी के चैयरमैन श्री सुभाष गुप्ता जी में सेवा भाव कूट कूट कर भरा हुआ है , और वो हर दिन जैसा भी बन पडता है मानव सेवा में लगे रहते है , अभी पुरुषार्थ सेवा समिति उनके साथ अपने नाम पुरुषार्थ के अनुरूप कंधे से कंधा मिलाकर साथ कार्य कर रही है।
और आगे भी यह क्रम जारी रहेगा, इसी क्रम में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद के चेयरमैंन सुभाष गुप्ता जी के साथ , कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता जी, एंव मुनेन्द्र त्यागी जी तथा पुरुषार्थ सेवा समिति के कोषाध्यक्ष डी सी बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय गर्ग, संयुक्त महामन्त्री राहुल कंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत गुप्ता, आलोक गोयल, सुनिल बंसल, आदि लोग मौजूद रहे, महामन्त्री राजेश गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया, उपरोक्त सभी कार्य माननीय डी एम साहब के प्रेरणा से संम्भव हो रहे हैं जिसकी पुष्टि अपने सम्बोधन में परम श्रद्धेय मंहत श्री नारायण गिरी जी महाराज ने भी की तथा सुभाष गुप्ता उनकी पूरी टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की
# अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद
# सुभाष गुप्ता
# डा०अतुल जैन
# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
# हिन्दी समाचार गाजियाबाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें