गाजियाबाद। यात्रियों की सुविधा के लिए हापुड़ जिले के डासना, मसूरी,धौलाना कई कई सडकें बहुत जल्द चौडी होंगी और सडकों पर वाहन चालक सहजता से फर्राटा भर जाएगा। इस दिशा में स्थानीय सांसद एवं केंद्र सरकार में मंत्री जनरल वीके सिंह ने एक पत्र के माध्यम से प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जनरल वीके सिंह ने सडकों के सुधार के प्रस्ताव को भेजा है। जनरल ने डासना- मसूरी से करीब 28 किलो मीटर के धौलाना गुलावठी मार्ग के चैडीकरण एवं सुढीकरण के साथ धौलाना से निधावली बार्डर मार्ग को चौडा किए जाने पर जोर दिया है। इसके अलावा मसूरी धौलाना गुलावठी मार्ग से जारचा बार्डर पारपा मार्ग के चाडकरीकरण एवं सदक सुधार का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अलावा पिलखुआ से फगौता के नौ किलो मीटर के मार्ग के चाडीकरण एवं सुधार का प्रस्ताव भेजा गया है।
# सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री जरनल वी के सिंह
# कुलदीप सिंह चौहान
# मृणालिनी सिंह
# संजीव शर्मा भाजपा
#ghaziabad_news #hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें