गाजियाबाद। लगातार बढ़ती ठंड गरीब और बेसहारा लोगो के लिए परेशानी बन गयी है। रात्रि में नियाश्रित लोगो को सड़क के किनारे बैठा देखा जा सकता है। कही अलाव जल रहे हैं तो कही ठंडी हवा में सड़क पर रखे सामान या पेड़ की ओट में बैठ कर लोग रात गुजार रहे हैं। नगर निगम ने नियाश्रित व जरूरतमंद लोगों के लिए जगह जगह रैनबसेरे लगाये हुए है जिस में जरूरतमंदों को तमाम सुविधा मिल रही है फिर भी लोग सड़क के किनारे कड़ाके वाली ठंड में जान की बाजी लगा कर सड़क के किनारे बैठे हैं। इस विषय को लेकर भाजपा महानगर मीडिया सह प्रभारी नीरज गोयल ने व्यापारी नेता राकेश स्वामी के साथ शहर कोतवाल महेश चंद राणा को एक पत्र सौपा। पत्र के माध्यम से नीरज गोयल ने बताया कि रात्रि में ठंड से बचने के लिए नगर निगम ने जगह जगह रैनबसेरे लगाए हुए है जिस में जरूरतमंद लोगों के लिए आवश्यक सभी सुविधा उपलब्ध है फिर भी सैकड़ो की संख्या में लोग कम्बल के लालच में सड़क के किनारे बैठे रहते है। अधिक ठंड के चलते वह बीमार हो सकते है वही मृत्यु भी हो सकती है। ये लोग रात में मिलने वाले कम्बलों को सुबह 50 से 100 रुपये में बेक भी देते है। नीरज गोयल ने कहा रात में चलने वाली पीसीआर और लेपर्ड पर चलने वाले सुरक्षाकर्मी इस लोगो को रैनबसेरे भेजने के लिए प्रेरित करे। जिस से भविष्य में होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके। कोतवाल महेश चंद राणा ने पत्र पढ़ने के बाद सड़क के किनारे बैठे नियाश्रित लोगों को रैनबसेरे में भेजने के निर्देश दिए।
# राकेश स्वामी
# नीरज गोयल
# ghaziabad_news # # #hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें