गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन के नेतृत्व में एक कार्यक्रम में संस्था के कार्यालय पर डीसीपी निपुण अग्रवाल को आमंत्रित करके धन्यवाद दिया और उनका स्वागत सम्मान किया गया।ज्ञात रहे कि पिछले माह एक लोहे से भरा हुआ ट्रक बरामद किया गया था जोकि लोहा मंडी के व्यापारी के गोडाउन से चोरी किया गया था। लोहा व्यापारी ने थाना कवि नगर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई थी , गाजियाबाद के पुलिस विभाग द्वारा बड़ी ही मुस्तैदी से लोहे की इस बड़ी चोरी की घटना की गहन जांच करते हुए कड़ी से कड़ी जोड़कर व्यापारी के कर्मचारी को संलिप्त पाया और उसी की सूचना और निशानदेही पर उस कर्मचारी के साथ शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। हिंडन बिहार के गोडाउन से कुछ माल भी बरामद किया गया। पुलिस विभाग द्वारा लोहे की बड़ी चोरी की घटना के खुलासे हेतु की गई उपरोक्त त्वरित कार्यवाही के लिए गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के समस्त पदाधिकारियों ने पुलिस आयुक्त का धन्यवाद ज्ञापित किया और डीसीपी निपुण अग्रवाल को आमंत्रित करके कार्यालय के सभागार में एक कार्यक्रम में शॉल ओढ़ाकर,पुष्प गुच्छ भेंट करके और माल्यार्पण करके बड़ी मात्रा में सैकड़ों टन लोहे की वर्तमान चोरी की बड़ी घटना के अनावरण हेतु एवं कुछ समय पूर्व एक व्यापारी को मिली धमकी के अनावरण हेतु और समय-समय पर व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान से सुन कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु स्वागत किया और सम्मान किया । डॉ.अतुल कुमार जैन अध्यक्ष गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल ने पुलिस विभाग को मंडल और व्यापारियों की ओर से सभी तरह से संपूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया । डीसीपी निपुण अग्रवाल आईपीएस ने लोहा विक्रेता मंडल के सभी उपस्थित पदाधिकारियों के माध्यम से समस्त व्यापारियों को आश्वस्त किया कि किसी भी तरह की अपराधिक घटनाएं व्यापारियों के साथ नहीं होने दी जाएंगी और संपूर्ण सुरक्षा हेतु सभी कदम उठाए जाएंगे और उन्होंने लोहा मंडी चौकी पर वाहन की व्यवस्था हेतु भी संबंधित को उसी समय फोन पर निर्देशित किया । इस अवसर पर अतुल जैन और सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए कवि नगर थाना प्रभारी अमित काकरान का उनके साथ साथ उनकी समस्त टीम का जिसने इस खुलासे में मेहनत की थी उनका भी धंयवाद किया और शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण करके तथा पुष्प गुच्छ भेंट करके थाना प्रभारी अमित काकरान का सम्मान किया। लोहा चोरी के खुलासे को अंजाम तक पहुंचाने के लिए समस्त पुलिस विभाग का पुनः धन्यवाद ज्ञापित किया गया । इस अवसर पर अतुल कुमार जैन,जय कुमार गुप्ता,अमरीश जैन बंटू,मोहनलाल अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल,संजय मित्तल, प्रवीण गुप्ता, वीरेश मित्तल,मुकेश कुमार जेवर, सुशील जैन,सुशील अग्रवाल, प्रवीण गोयल, दीपक गर्ग, विकास जैन,संदीप गुप्ता, सुनील जैन इत्यादि के साथ काफी व्यापारी उपस्थित रहे
# सीपी पुलिस गाजियाबाद
# डीसीपी नगर पुलिस गाजियाबाद
# डीसीपी ग्रामीण पुलिस गाजियाबाद
# डीसीपी हिन्डनपार पुलिस गाजियाबाद
# समस्त एसीपी पुलिस गाजियाबाद
#अतुल जैन
#सुभाष गुप्ता
# डा०अतुल जैन
# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
# हिन्दी समाचार गाजियाबाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें