गाजियाबाद। भाजपा केन्द्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान और गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के निर्देशानुसार राजनगर मंडल में संजय नगर सै० 23 के वार्ड 71 में बूथ संख्या 926 पर महानगर मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी के निवास H 67 संजय नगर सैक्टर 23 पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को स्थानीय लोगों के साथ सुना गया। इस दौरान पूर्व महानगर उपाध्यक्ष डीएन सिंह आर्य समाज के प्रवक्ता रामनिवास शास्त्री अविनाश ओझा निखिल कुमार कमल पाल सुनील अत्री, नरेन्द्र कुमार, किशन कुमार, विनोद कुमार, विजय कुमार, अंजू चौधरी कौशल तेवतिया बीना चौधरी डॉ आचल सिंह, कल्पना चौधरी, सरिता सिंह , देशांक सिंह, इशांक चौधरी आदि मौजूद रहे। सभी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान देश के पीएम के आह्वान को स्वीकार करते हुए मोटे अनाज की पैदावार और सेवन के लिए संकल्प लिया और शरीर की पौष्टिकता और कृषि के क्षेत्र में रोजगार उत्पन्न करने के लिए मोटे अनाज का प्रचार-प्रसार भी जरूरी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें