गाजियाबाद। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्रीकृष्ण बलराम शोभायात्रा का आयोजन इस्कॉन गाजियाबाद द्वारा रविवार, 29 जनवरी, को गाजियाबाद शहर में बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है | इस्कॉन द्वारा इस शोभायात्रा का आयोजन पिछले20 वर्षों से लगातार किया जा रहा है और इस शोभायात्रा को आयोजित करने में पुलिस प्रशासन तथा मीडिया का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है।यह जानकारी इस्कॉन मंदिर में आयोजित प्रेस वार्ता में मंदिर के अध्यक्ष आदिकर्ता दास व सुरेश प्रभु दास, तथा भाजपा के कोषाध्यक्ष एव वरिष्ठ समाजसेवी संजीव गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद मंदिर प्रबंधन की तरफ से उत्सव समिति को समाप्त कर दिया गया है और इस बार शोभायात्रा कार्यक्रम का आयोजन इस्कॉन मंदिर प्रबंधन स्वयं कर रहा है| जल्द ही इस्कॉन मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा उत्सव समिति का पुनर्गठन फिर से किया जायेगा। जिस पर इस् कॉन मंदिर प्रबंधन समिति अभी विचार कर रही है| उन्होंने बताया कि यह शोभायात्रा नवयुग मार्किट से प्रारंभ होकर मीनामल की धर्मशाला, ठाकुरद्वारा, दिल्ली गेट, चौपला, मालीवाड़ा चौक, बसंतमार्ग, होली चाइल्डस्कूल, नशिरपुर फाटक, कवि नगर, रामलीला मैदान होते हुए इस्कॉन मंदिर राजनगर पर समाप्त होगी| समाजसेवी संजीव गुप्ता ने बताया कि इस बार यात्रा में कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रंगोली, झाँकियाँ, क्रेन द्वारा 56 भोग, रॉक हरिनाम संकीर्तन श्रीधाम वृन्दावन से आये हुए विदेशी भक्तों के द्वारा मधुर हरिनाम संकीर्तन तथा विशेष विदेशी पुष्पों से श्रीभगवान तथा रथ का श्रृंगार किया जायेगा तथा पुष्पवर्षा के द्वारा श्रीभगवान् का स्वागत किया जायेगा जो रथ यात्रा का मुख्य आकर्षण होगा | शोभा यात्रा के प्रारंभ तथा अंत मेंसभी के लिए विशेष स्वादिष्ट भोजनप्र साद की सम्पूर्ण व्यवस्था है।
श्री गुप्ता ने बताया कि इस शोभा यात्रा कार्यक्रम में शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति, मुख्यअतिथि, विशिष्टअतिथि, प्रसाशनिक अधिकारी, व्यवसायी जैसे की जनरल वी. के सिंह(मंत्री सड़क परिवहन और राज मार्ग मंत्रालय, उत्तरप्रदेश), संतोष कुमार यादव (चैरमैन NHAI), राकेश कुमार सिंह (जिलाधिकारी गाजियाबाद), अजयकुमार मिश्रा (कमिश्नर गाजियाबाद), डॉ अनिलअग्रवाल (राज्यसभा सांसद), नरेन्द्र कुमार कश्यप(मंत्री – पिछला वर्ग कल्याण एवं दिव्यांग सशक्तिकरण), नीरज सिंह (चेयरमैन (यूपी) यूथ चैप्टर फिक्की), श्रीमती आशा शर्मा (महापौर गाजियाबाद), बलदेव राज शर्मा , निपुन अग्रवाल (S.P. सिटी), अशोक गोयल भाजपा नेता, अजीत पाल त्यागी(विधायक, मुरादनगर), सुनील शर्मा (विधायक, साहिबाबाद), अतुल गर्ग (पूर्व मंत्री एवं शहर विधायक), नन्दकिशोर गुर्जर (विधायक, लोनी), धर्मेशतोमर (विधायक, धौलाना), प्रवीण चौधरी आदि सम्मिलित होंगे तथा इस्कॉन मंदिर की तरफ से परमपूज्य भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी महराज, सुन्दर गोपाल दास, अदिकर्तादास, धनन्जय जगन्नाथ दास, अभिराम गोविन्द दास आदि संम्मिलित होंगे जो की कार्यक्रम की शोभा बढाएंगे |
# अधयक्ष इस्कॉन मंदिर गाजियाबाद
#संजीव गुप्ता गाजियाबाद समरकूल
#ghaziabad_news
# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें