गौरव गुप्ता
गाजियाबाद। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद की टीम आज नंद ग्राम स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में सेनेटरी पैड बांटने तथा सेनेटरी पैड की उपयोगिता बताने पहुंची। जिसका स्वागत प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री सतीश गुरहार द्वारा बड़ी आत्मीयता से किया गया।
सफाई व स्वच्छता के लिए गठित एक महिला टीम का नेतृत्व करते हुए श्रीमती ममता सिंह ने बताया कि हमारा उद्देश्य बेटियों को महामारी के प्रति स्वच्छता का ज्ञान प्रचार प्रसार करने के लिए है कि कोई भी बेटी स्वच्छता की इस ज्ञान से अनभिज्ञ ना रहे और घर जाकर के आस-पड़ोस मोहल्ले में, गली कूचे में, घर-घर तक महिलाओं संबंधित बीमारी से बचाव के बारे में बता सके तथा आधुनिक सैनिटरी पैड् से बीमारियों के बचाव के बारे में बता सके।भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद के सभापति रो. सुभाष गुप्ता ने बताया की नंद ग्राम जी इस महिला टीम का गठन श्रीमती ममता सिंह के नेतृत्व में किया गया है उनका साथ देने के लिए श्रीमती अंजू रावत, श्रीमती चंद्रिका नेगी व कु. तान्या भसीन मुस्तैद रहे, यह वह टीम है जो नंद ग्राम में आपदा प्रबंधन का काम भी देखेगी
# भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी भारत दिल्ली
#अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद
# सुभाष गुप्ता
# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
# हिन्दी समाचार गाजियाबाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें