गाजियाबाद। प्रताप विहार वक़ील कालोनी स्थित सीएसएचपी पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। क्षा नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के बच्चों द्वारा नन्हा मुन्ना राही हूँ देश का सिपाही हूँ गाने पर मनमोहक डांस प्रस्तुत किया कक्षा तीसरी, चौथी व पाँचवी के बच्चों द्वारा आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झाँकी हिंदुस्तान की ने सबका मन मोह लिया इन झांकियों में सुभाष चंद्र बोस शहीद भगत सिंह चंद्रशेखर आज़ाद स्वामी विवेकानंद झाँसी की रानी की की वीर गाथाओं की प्रस्तुति डांस के द्वारा दर्शाई गई अंत में स्कूल के बच्चों द्वारा पॉवर योगा की मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिसमें अनेक तरह के आसन और परमिड बनाए गए।कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि स्कूल की निदेशिका श्रीमती सविता गुप्ता एवं स्कूल के मैनेजर तुषार गुप्ता ने की इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि भारत के संविधान के बारे में बच्चों को बताया और किन बलिदानों व कुर्बानियां द्वारा देश को आज़ादी मिली इसके बारे में बच्चों को बताया अति विशिष्ट अतिथि तुषार गुप्ता जी ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी इस अवसर पर सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
# निदेशिका श्रीमती सविता गुप्ता सीएस एचपी स्कूल प्रताप विहार गाजियाबाद
# तुषार गुप्ता सीएस एचपी स्कूल प्रताप विहार गाजियाबाद
#abhibhvk_sangh
# ghaziabad_news
# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें