दिल्ली। रोटरी क्लब दिल्ली शाहदरा प्रेसिडेंट सविता राज कत्याल ने मंगलवार को एक चैरिटेबल डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया। यहां पर डायलिसिस मात्र ₹700 में होगा, जो इस बीमारी से पीड़ित है वह इस सेंटर का खूब लाभ उठाएंगे
उद्घाटन समारोह में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ललित खन्ना गवर्नर इलेक्ट प्रत्यूष गुप्ता डिस्ट्रिक्ट जॉइंट सेकंट्री एंड क्लब मैंटर राज कत्याल डिस्ट्रिक्ट टीम से संदीप मिगलानी क्लब से हरीश मल्होत्रा हिमांशु वर्मा
अनिल जैन सुनील अग्रवाल धर्मेंद्र गुप्ता नवीन मल्होत्रा स्थानीय निगम पार्षद तथा समाज के कई लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और खूब सराहना की ओपनिंग समारोह की खुशी में यहां पर क्लब ने एक भंडारे का आयोजन भी किया मैं रोटेरियन राज कत्याल नेेेे अपनी ओर व प्रधान की ओर से आए सभी मेंबर्स का तह दिल से किया।
# राकेश शर्मा
# रूद्र प्रताप सिंह त्यागी
# गौरव बंसल
#harishmalothar
#rotaryclaubdelhi
#allindaiarotaryclub
#blooddonation
#ghaziabadnews #hindinewspaperghaziabad #sattabandhu
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें