बुधवार, 18 जनवरी 2023

लोहा मंडी में जी.एस.टी.के डिप्टी कमिश्नर के साथ बैठक हुई और पंजीयन कैंप लगाया

 

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में मंडल कार्यालय 108 लोहामंडी पर जी.एस.टी. विभाग का पंजीयन जागरूकता कैंप लगाया गया इसमें जी.एस.टी. विभाग के खंड 17 के डिप्टी कमिश्नर जे.पी.मौर्या को आमंत्रित किया गया था ।
संस्था के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन और अन्य पदाधिकारियों ने जे.पी.मौर्या का स्वागत किया और उसके बाद व्यापारियों के साथ एक बैठक की गई जिसमें जे.पी. मौर्या द्वारा जी.एस.टी. पंजीयन से होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया । डॉ.अतुल कुमार जैन ने सभी उपस्थित को बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह मंशा है कि प्रदेश में अधिक से अधिक व्यापारी पंजीकृत हो और यह भी बताया कि जीएसटी पंजीयन एक व्यापारी का सम्मान प्रतीक है, देश एवं प्रदेश की विकास योजनाओं में जीएसटी के अंतर्गत पंजीकृत व्यक्तियों की सक्रिय भागीदारी होती है, जीएसटी पंजीयन व्यापारिक उन्नति की संभावनाओं का प्रथम सोपान है,जीएसटी कर प्रणाली में समस्त कार्य घर या कार्यालय बैठे ऑनलाइन किए जा सकते हैं,जीएसटी से संबंधित किसी भी कार्य हेतु सरकारी कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है,देश के किसी भी राज्य से खरीदे गए माल पर आईटीसी की सुविधा उपलब्ध है, डेढ़ करोड़ वार्षिक कारोबार सीमा तक के छोटे एवं मझोले व्यापारियों के लिए समाधान योजना है,उत्तर प्रदेश राज्य में पंजीकृत व्यापारियों के लिए 10 लाख की व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना है,बीमा योजना के लिए कोई प्रीमियम नहीं है, छोटे एवं मझोले व्यापारियों के लिए अत्यंत सरल रिटर्न फॉर्म सहज एवं सुगम है,शून्य खरीद बिक्री से संबंधित रिटर्न एस एम एस के माध्यम से दाखिल करने की सुविधा है,5 करोड़ तक की वार्षिक कारोबार सीमा तक के व्यापारियों के लिए तिमाही रिटर्न भरने का प्रावधान है ,केंद्र सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजना का लाभ पंजीकृत व्यापारी को मिलता है अतः सभी उपस्थित को जागरूक करते हुए निवेदन किया गया कि जीएसटी के पंजीयन के बारे में प्रचार प्रसार करते हुए प्रदेश में पंजीकृत व्यापारियों की संख्या को बढ़ाना चाहिए । पंजीयन के संबंध में विचार विमर्श के उपरांत उपस्थित पदाधिकारियों और व्यापारियों ने विभाग से आ रही समस्याओं के संबंध में विभिन्न विषयों को उठाकर समाधान के बारे में निवेदन किया अधिकतर समस्याएं सचल दल द्वारा चेकिंग के दौरान होने वाली परेशानियों के संबंध में आईं । हाल ही में व्यापारियों को जीएसटी विभाग से नोटिस प्राप्त हो रहे हैं जबकि उस वर्ष के केस भी हो चुके हैं और नोटिस में कई तरह की खामियां हैं । अधिकारियों से निवेदन किया गया कि कोई भी नोटिस जारी करने से पहले जांच लें क्योंकि व्यापारी को गलत नोटिस प्राप्त होने से पीड़ा होती है । जे.पी.मौर्या डिप्टी कमिश्नर जीएसटी विभाग ने आश्वस्त किया और सलाह दी की कुछ विषयों के लिए मंडल को वरिष्ठ अधिकारियों और मुख्यालय स्तर पर बैठक और वार्ता करनी होगी । बैठक में डॉ.अतुल कुमार जैन,राजकुमार अग्रवाल, अमरीश जैन,इंद्र मोहन कुमार,मोहनलाल अग्रवाल, सुरेश चंद गुप्ता, गौरव मिगलानी,संजय मित्तल, ओ.पी.कंसल,मुकेश जैन, मुकेश मित्तल,अशोक गर्ग, करण सिंघल,मनीष सिंघल, प्रवीण गोयल इत्यादि के अतिरिक्त जीएसटी विभाग के अधिकारी सीटीओ ओमपाल और काफी संख्या में व्यापारी गण उपस्थित रहे।
#अतुल जैन
#सुभाष गुप्ता
# डा०अतुल जैन
#  hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
# हिन्दी समाचार गाजियाबाद


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें