गाजियाबादःपैराडाइस क्लब के सदस्यों द्वारा लोहड़ी व मकर संक्रांति का जश्न धूमधाम से मनाया गया। रंगारंग कार्यक्रम समारोह के आकर्षण का केंद्र रहे। क्लब की सभी सदस्यों ने पहले लोहड़ी का पूजन किया व उसके बाद मकर संक्रांति का पूजन किया। उन्होंने ढोल पर डांस किया व कई प्रकार के सरपराइज गेम खेले। क्लब की अध्यक्ष मेघना बंसल ने सभी को लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व की बधाई दी। मेघना बंसल ने बताया कि लोहड़ी व मकर संक्रांति के पर्व हमारी समृद्ध भारतीय संस्कृति का प्रतीक हैं और हमारे जीवन में नया उल्लास भरने के साथ आपसी एकता व भाईचारे को मजबूत करने का संदेश भी देते हैं। सभी को मूंगफली, मक्का के दाने, गज़क व रेवड़ी का प्रसाद वितरित किया गया।
# पैराडाइस क्लब गाजियाबाद
# ghaziabad_news #hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें