सोमवार, 23 जनवरी 2023

महाशिवरात्रि पर गाजियाबाद से हरिद्वार तक प्रत्येक कस्बे एवं गांव में अपना मेडिकल कैंप और भंडारे का आयोजन करेगी दूधेश्वर सेना---यतेन्द् नागर

 


गाजियाबाद। दूधेश्वर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष  यतेन्द्र नागर के नेतृत्व में श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य विषय दूधेश्वर सेना के द्वारा  किसी भी परिस्थित में महाशिवरात्रि पर गाजियाबाद से हरिद्वार तक प्रत्येक कस्बे एवं गांव मैं अपना मेडिकल कैंप और भंडारे का आयोजन किया जाएगा और  सदैव तत्पर रहेंगे। दूसरा विषय हिंदू नव वर्ष को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाए इसके लिए दूधेश्वर सेना ने आज से तैयारी शुरू कर दी है। तीसरा विषय वैलेंटाइन डे को लेकर है उसका विरोध किया जाएगा। दूधेशवर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष यतेन्दर नागर ने कहा कि हमारी सेना इन सभी बिंदुओं को लेकर लगातार प्रयास सरत रहती है। बैठक का संचालन रूद्र सेना के महानगर अध्यक्ष डॉ० डी पी नागर ने किया इस मौके पर मुख्य रूप से मुकेश यादव, आशु गुर्जर, अंकुर भाटी, विपिन कुमार, आशीष आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 
दूधेश्वर सेना 
# यतेन्द् नागर राष्ट्रीय अध्यक्ष दूधेश्वर सेना 
#ghaziabad_news 
# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें