शुक्रवार, 20 जनवरी 2023

स्वास्थ्य परीक्षण जागरूकता शिविर का आयोजन किया

 

गाजियाबादःमेरठ रोड स्थित राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज में ईएसआई राजनगर दवारा स्वास्थ्य परीक्षण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ब्लड प्रेशर व  शुगर की जांच की गई। शिविर का कॉलेज की शिक्षिकाओं व कर्मचारियों ने लाभ उठाया और अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। डॉ. गुंजन ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद स्वस्थ रहने सम्बंधी जानकारी दी। साथ ही ईएसआई द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में बताया। कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ नीतू चावला ने सभी का धन्यवाद किया। कॉलेज के अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह सिरोही, रजिस्ट्रार  शशि खन्ना व संयोजक गीतांजलि खुराना आदि भी मौजूद रहे।
# रामचमेली चडडा विश्रवास गल्र्स कालेज गाजियाबाद
#hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
# हिन्दी समाचार गाजियाबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें