मंगलवार, 17 जनवरी 2023

नेशनल क्रिकेट क्लब ने अल्फा क्रिकेट क्लब को हराया

 

गाजियाबादःनेशनल क्रिकेट क्लब ने अल्फा क्रिकेट सीरिज में अल्फा क्रिकेट क्लब को 55 रन से हरा दिया। मैच में शानदार शतक लगाने वाले गौरव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। नेशनल क्रिकेट क्लब ने गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेली जा रही अल्फा क्रिकेट सीरिज में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते की व 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन का स्कोर बनाया। गौरव ने 63 गेंद पर नाबाद 110 रन बनाए। समीर ने 29 रन व राहुल ने 26 रन का योगदान दिया। शशांक दुबे को 2 विकेट मिले। जवाब में अल्फा क्रिकेट क्लब 20 ओवर 8 विकेट पर 145 रन ही बना सका। शुभम कौशिक ने 45 रन व शशांक दुबे ने 28 रन का योगदान दिया। पुनीत कंसल ने 3 व अजय ने 2 विकेट लिए।

# नेशनल क्रिकेट क्लब गाजियाबाद

# अल्फा क्रिकेट क्लब गाजियाबाद

#आल क्रिकेट एसोसिएशन गाजियाबाद

# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
# हिन्दी समाचार गाजियाबाद








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें