शुक्रवार, 13 जनवरी 2023

सुन्दर दीप वल्र्ड स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया लोहड़ी का पर्व

 

गाजियाबादःसुन्दर दीप वल्र्ड स्कूल में लोहड़ी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। स्कूल के शिक्षकों ने लोकगीतों पर नृत्य भी किया। लोहड़ी समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन महेंद्र अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि राकेश शर्मा ने किया। महेंद्र अग्रवाल ने सभी को लोहड़ी पर्व की बधाई दी और कहा कि यह पर्व हमें आपसी एकता व भाईचारे का संदेश देता है। 

साथ ही यह पर्व हमारे जीवन में नई उर्जा का संचार करता है। स्कूल की प्रधानाचार्य इंदु शर्मा व चीफ एडमिन सुभाष शर्मा ने सभी का स्वागत किया और लोहड़ी पर्व के संदेश को अपने जीवन में उतारने की अपील की। सभी को प्रसाद का वितरण भी किया गया।

#sunderdeepworldschool

#sunderdeepcollge

#allcollgeghaziabad

#ghaziabadnews #hindinewspaperghaziabad #sattabandhu

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें