रविवार, 1 जनवरी 2023

बाल भारती पब्लिक स्कूल के क्रिकेट खिलाडि़यों ने नए वर्ष का जश्न मनाया

 

गाजियाबादःबाल भारती पब्लिक स्कूल बृज विहार के क्रिकेट खिलाडि़यों ने नववर्ष का जश्न मनाया। उन्होंने नृत्य व रंगारंग कार्यक्रमों से नए वर्ष 2023 का स्वागत किया। समारोह का उदघाटन स्कूल के क्रिकेट कोच अनीस मलिक ने किया। 

अनीस मलिक ने सभी खिलाडि़यों को नए वर्ष की बधाई दी और कहा कि वे नए वर्ष में अच्छा खेलने का संकल्प लें। अपने इस संकल्प को वे मेहनत व लगन से पूरा करें जिससे वे अच्छा प्रदर्शन कर अपने स्कूल ही नहीं अपने शहर, प्रदेश व देश का भी गौरव बढा सकें। खिलाडि़यों ने एक-दूसरे को नए वर्ष की बधाई दी। नए वर्ष के जश्न के बाद उन्होंने प्रैक्टिस की


   
# vishwa_bhrrati_school
# all_collge_ghaziabad
# ghaziabad_news # # #hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
संजीव गुप्ता समरकूल
# राजीव गुप्ता समरकूल
# ललित जायसवाल
# हरिओम बैसला
# गोपाल अग्रवाल भाजपा मुरादनगर
# हरिश मल्होत्रा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें