गाजियाबादः डीपीएसजी मेरठ रोड में डीपीएसजी की टीम व डीपीएसजी अल्मुनाई डीपीएसजी अल्मुनाई के बीच मैच खेला गया। मैच में स्कूल के पूर्व छात्र विजयी रहे। डीपीएसजी अल्मुनाई ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। स्कूल के ग्राउंड पर हुए मैच में डीपीएसजी मेरठ रोड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 146 रन बनाए। डीपीएसजी अल्मुनाई के लिए यह लक्ष्य बेहद आसान साबित हुआ और उनसे 13.1 ओवर में ही दो विकेट पर 150 रन बनाए व 8 विकेट से मैच जीत लिया। 1999 सत्र के छात्र आशीष घई को मैन ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने 38 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 82 रन की शानदार पारी खेली। विद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता मुखर्जी रॉय ने पुरस्कार वितरित किए व सभी पूर्व छात्रों का स्वागत किया।
# डीपीएसजी मेरठ रोड गाजियाबाद
# डीपीएसजी अल्मुनाई
#ghaziabad_news
# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें