गाजियाबाद। भारत के गौरव एवं अस्मिता के प्रतीक राष्ट्रीय पर्व 74वें गणतंत्रदिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन्स में कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस द्वारा भव्य परेड का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि जनरल (डा0) विजय कुमार सिंह, राज्य मन्त्री भारत सरकार द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई ।
मुख्य अतिथि व पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट अजय कुमार मिश्रा गाजियाबाद द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया व परेड द्वारा मंच से गुजर कर व हर्ष फायरिंग कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी । सलामी के दौरान फायर सर्विस द्वारा फायर टेंडर की मदद से तिरंगा बनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनरल (डा0) विजय कुमार सिंह, राज्य मन्त्री भारत सरकार द्वारा पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गाजियाबाद अजय कुमार मिश्र को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह(रजत) प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं शुभकामनाएं दी गयी।
एवं निपुण अग्रवाल डीसीपी नगर जोन को डीजीपी प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर),प्रथम परेड कमांडर निमिष पाटिल व अन्य पुलिस अधि0/कर्म0 को प्रशंसा चिन्ह प्रदान कर शुभकामनाएं दी गयी।
इस अवसर पर डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार, डीसीपी हिन्डनपार दीक्षा शर्मा, डीसीपी क्राइम, एसीपी, आलोक दूबे, पूनम मिश्रा, अंशु जैन, स्वतंत्र देव, राजेश कुमार, तथा तमाम कोतवाल, आर आई पीआर ओ मनीष शर्मा आदि पुलिस कर्मी व वयापार, समाजसेवी, अतुल जैन, भाजपा नेता मंगल गोयल मीडिया बंधु उपस्थित हुए
# पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा गाजियाबाद
# डीसीपी ग्रामीण गाजियाबाद
# डीसीपी हिन्डनपार दीक्षा शर्मा गाजियाबाद
# डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल गाजियाबाद
# पीआरओ पुलिस आयुक्त गाजियाबाद
# ghaziabad_news
# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें