मंगलवार, 17 जनवरी 2023

गुरूकुल द स्कूल ने कुराश की नेशनल प्रतियोगिता में 7 कांस्य पदक जीते

 गौरव गुप्ता

गाजियाबाद। यूपी सब जूनियर व सीनियर कुराश प्रतियोगिता जीतने के बाद गुरूकुल द स्कूल के खिलाड़ियों ने सब जूनियर व सीनियर कुराश नेशल प्रतियोगिता में भी सफलता कर परचम लहराया। स्कूल खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में 7 कांस्य पदक जीते। यूपी सब जूनियर व सीनियर कुराश प्रतियोगिता का आयोजन सहारनपुर के शिवधाम मंदिर में हुआ था, जिसका स्कूल विजेता रहा था। इस प्रतियोगिता के बाद शिवधाम मंदिर में ही नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ तो उसमें स्कूल के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा।  स्कूल की जूडो कोच मंजू नयाल ने बताया कि 14 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में स्कूल ने 7 कांस्य पदक जीते। बालिका वर्ग में  मिशिका जैन, अमोलिका, काव्या सैनी, वरनिका सिंह व भूमिका चौधरी ने कांस्य पदक जीता तो वहीं बालक वर्ग में अर्जुन चौधरी व कार्तिक चौधरी ने तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक जीता पदक जीतकर खिलाड़ी बुधवार को स्कूल पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल के निदेशक सचिन वत्स व प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि उन्होंने स्कूल के साथ गाजियाबाद का भी गौरव बढाया है।

#गुरूकुल दा स्कूल गाजियाबाद
#all_collge_ghaziabad
# ghaziabad_news #hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें