बुधवार, 25 जनवरी 2023

अल्फा क्रिकेट ने एवरग्रीन क्रिके क्लब को 37 रन से हराया

 

गाजियाबादःअल्फा फ्रैंडसशिप क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैच में मेजबान अल्फा क्रिकेट क्लब ने आसान जीत दर्ज प्राप्त की। टीम ने एवरग्रीन क्रिकेट क्लब को 37 रन से हराया। मैच गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ जिसमें टॉस अल्फा क्रिकेट क्लब ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने  20 ओवर में 9 विकेट पर 166 रन बनाए। शशांक दुबे ने नाबाद 27 रन, सुशांत जैन ने 25 रन व संजय शर्मा ने 20 रन का योगदान दिया। नवनीत वर्मा को  3 व विकास त्यागी को 2 विकेट मिले। 167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एवरग्रीन क्रिकेट क्लब 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन ही बना सका। अंकुर त्यागी ने 33 रन व रविश वर्मा ने 31 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच निखिल वर्मा ने 3 विकेट लिए।  फिरोज चौधरी को 2 विकेट मिले।
अल्फा फ्रैंडसशिप क्रिकेट लीग
# एवरग्रीन क्रिकेट क्लब 

# ghaziabad_news 

# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें