बुधवार, 18 जनवरी 2023

इगनाइट क्रिकेट क्लब 25 रन से जीता

 

गाजियाबादःअल्फा क्रिकेट लीग में इगनाइट क्रिकेट क्लब व एनसीआर यूनाइटिड क्रिकेट क्लब के बीच हुए मैच में इगनाइट क्रिकेट क्लब विजयी रहा। टीम को 25 रन से जीत मिली। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेली जा रही अल्फा क्रिकेट लीग में इगनाइट क्रिकेट क्लब ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 204 रन का स्कोर खडा किया। मनीष ने 37 गेंद पर नाबाद 79 रन की पारी खेली। गणेश ने 20 गेंद पर नाबाद 57 रन ठौंके। तरूण गुप्ता ने 45 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एनसीआर यूनाइटिड क्रिकेट क्लब 20 ओवर में 9 विकेट पर 179 रन ही बना पाया। राही त्यागी ने 65 रन व मनोज डागर ने 46 रन का योगदान दिया। कवेंद्र को 3, तरूण गुप्ता व गणेश को 2-2 तथा मनीष को 1 विकेट मिला। मनीष को मैन आॅफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

#नेशनल क्रिकेट क्लब गाजियाबाद

# अल्फा क्रिकेट क्लब गाजियाबाद

#आल क्रिकेट एसोसिएशन गाजियाबाद

# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
# हिन्दी समाचार गाजियाबाद







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें