नोएडा। "डी" ब्लॉक आर. डब्लू. ए.,(पंजीकृत) सेक्टर 20, नोएडा ने स्वतंत्र भारत के 74वें गणतंत्र दिवस पर "डी" ब्लॉक पार्क में ध्वजा रोहण के कार्यक्रम का आयोजन किया तथा बड़े ही हर्षोउल्हास के साथ मनाया। "डी" ब्लॉक आर. डब्लू. ए.,अध्यक्ष विद्या सागर विरमानी द्वारा ध्वजा रोहण किया गया तथा सभी को लड्डू वितरण किए गए। जिसके पश्चात / उपरान्त बच्चों और महिलाओं के लिए खेलों का आयोजन भी किया गया था। जिसमें बच्चों और महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा भी लिया और जितने वालों को "डी" ब्लॉक आर. डब्लू. ए. द्वारा पुरस्कार भी दिए गए। अध्यक्ष महोदय ने सभी उपस्थित निवासियों और बच्चों को देश के प्रति शपथ भी दिलवाई की वह देश की आन, बान और शान का ख्याल रखेंगे और कोई भी ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिससे की देश को किसी भी प्रकार की कोई भी क्षती पहुंचे। अंत में चाय नाश्ते के बाद सभी उपस्थित निवासियों और बच्चों का कार्यक्रम में आने व खेलों में भाग लेने के लिए अध्यक्ष महोदय ने तह दिल से सभी का धन्यवाद किया था गणतंत्र दिवस की पुनः शुभकामनाएं भी दी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । 15 दिसंबर को लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के उपलक्ष्य में प्र...
-
मुकेश गुप्ता समाज विज्ञान संस्थान की एलुमनी एसोसिएशन विश्वविद्यालय की सबसे सक्रिय और छात्रों के लिए हितकर है- कुलपति प्रोफेसर आशुरानी गाजि...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति नेअपना 25वाॅ स्थापना दिवस 15 दिसंबर रविवार को लायन...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । रविवार को सपनावत के मां वैष्णो धाम मंदिर में समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता एवं डायरेक्टर राजीव गुप...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । 17 दिसंबर 2024 को हिंदी भवन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन विश्व विख्यात कथा वाचक रसराज महाराज की वाण...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें