गाजियाबादः राजस्थान समाज ग़ाज़ियाबाद 1974 द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में बडी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। संस्था की अध्यक्ष बबिता गुटगुटिया ने सभी को मकर संक्रान्ति पर्व की बधाई दी और कहा कि यह पर्व आपसी एकता व भाईचारे का संदेश देता है। इस पर्व पर अन्न के दान को महादान कहा गया है। भंडारे में प्रसाद वितरण में सुशीला गुटगुटिया, नितिन गुप्ता, सरला लाठ नूतन बंसल आदि ने भी सहयोग दिया।
# राजस्थान समाज गाजियाबाद 1974
# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
# हिन्दी समाचार गाजियाबाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें