गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने इलाहाबाद हाइकोर्ट द्वारा प्रदेश के निजी स्कूलों को कोरोना काल की 15 % फीस वापसी के आदेश को जिले के सभी बोर्ड के स्कूलो में लागू कराने के लिये जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा और बताया कि अभिभावकों द्वारा डाली गई जन हित याचिका का सज्ञान लेते हुये दिनाँक 6-01-2023 को इलाहाबाद हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल एवम जस्टिस जे. जे मुनीर की डिवीजन बेंच द्वारा प्रदेश के स्कूलो को कोरोना काल में शिक्षा सत्र 2020-21 की 15 % फीस वापसी का आदेश पारित किया है ।
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के मुखिया माननीय आदित्यनाथ योगी जी सहित जिले के जिलाधिकारी से निवदेन किया है कि अभिभावको के हित मे माननीय न्यायालय द्वारा दिये गये 15 %फीस वापसी के इस अहम निर्णय का स्वतः सज्ञान लेते हुये प्रदेश एवम जिले के निजी स्कूलों में सख्ती से लागू कराते हुये प्रदेश एवम जिले के निजी स्कूलों में शिक्षा ले रहे अभिभावको के बच्चों की 15 % फीस प्रभावी रूप से वापस कराना सुनिश्चित किया जाए ।जिससे कि प्रदेश के अभिभावको को कुछ आर्थिक राहत मिल सके गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने उमीद जताई है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी और जिलों के जिलाधिकारी माननीय न्यायालय के फीस वापसी के आदेश का सज्ञान लेकर इसे अतिशीघ्र जिले के सभी बोर्ड में लागू कराते हुये प्रदेश के समस्त स्कूलो को 15% फीस वापसी के लिए निर्देशित करेगे साथ ही आदेश नही मानने वाले स्कूलो पर सख्त कार्यवाई सुनिश्चित करने का आदेश जारी करेंगे इस मौके पर विजय चौबे , पवन शर्मा , जसवीर रावत , नरेश कुमार , धर्मेंद्र यादव , अनिल सिंह , कौशलेंद्र सिंह , पारस चौधरी ,राजू सैफी , संदीप शर्मा , नवीन राठौर आदि सदस्य शामिल रहे ।
# गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन
#ABVP_Allindia
#abhibhvk_sangh
#aajtak
#DM_Ghaziabad
# ghaziabad_news
# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें