गाजियाबाद। इंडिया इंटरनेशनल स्कूल गाजियाबाद में Annual sports day " IIS Gambol 2022 समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें अन्य खेलों के साथ-साथ Pre Primary inter school sports event का भी आयोजन किया गया ।समारोह में skil based games को ध्यान में रखकर के प्रतियोगिता ( icecream in my cone , my health basket, clear the maze , penguin race etc.)आयोजित कराई गई । गाजियाबाद में पिछली बार की तरह Pre Primary inter school sports event का आयोजन किया गया , जिसमे गाजियाबाद के जाने-माने स्कूलों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी बच्चों को आयु के अनुसार अलग-अलग वर्ग में विभाजित कर प्रतियोगिता कराई गई ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर ऋचा सूद डायरेक्टर ऑफ रॉयल किड्स सी बी एस सी अवार्ड विजेता श्रीमान अर्जुन सिंह गोल्ड मेडल जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप (मलेशिया) ,श्रीमान मोहित नागर जी चेयरमैन (पैरामाउंट लिटिल एंजेल स्कूल ),श्रीमान अमित बास जी पार्षद , अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवयित्री श्रीमती अंजू जैन जो भारत सरकार द्वारा सांस्कृतिक राजदूत के प्रतिनिधिमंडल में इंग्लैंड के दस शहरों की यात्रा के दौरान काव्य पाठ करके और लंदन हाई कमिशन में सम्मान प्राप्त हैं एवम श्रीमती नेहा गुप्ता जी गोल्ड मेडलिस्ट दिल्ली विश्वविद्यालय एवं श्रीमान आशीष गुप्ता जी एवं अनुज गुप्ता की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। बच्चों ने गीत व नृत्य प्रतियोगिता का भी प्रदर्शन किया ।
उपरोक्त अतिथियों द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए गए तथा अंत में इंडिया इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या मोनालिसा फ्रांसिस ने अभिभावकों को तथा सभी आगंतुकों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें