गाजियाबाद। लोनी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज धामा ने खतौली विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया से उनके जावली आवास पर मुलाकात कर विधानसभा मे खतौली का प्रतिनिधित्व करने को लेकर शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर मनोज धामा ने बुके देकर व शॉल ओढ़ाकर मदन भैया का स्वागत किया तथा मिठाई खिलाकर मुँह मीठा कराया एवं आने वाले समय में लोनी नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा की तथा लोनी क्षेत्र मे गठबंधन को मजबूत करने की बात की ।इस अवसर पर मनोज धामा के साथ विधानसभा अध्यक्ष सरताज खान, दीपक धामा, सतेंद्र चौहान, रौनक धामा, सौरव मिॆश्रा, प्रवीन मलिक, रणवीर, योगेन्द्र भारदूाज,राहुल धामा, मुकेश, इमरान सहित सैकड़ों की संख्या में समर्थक उपस्थित रहे ।
indrajeettitu
#tilakrajarora
#sardarjogendrasing
#subhaitmalik
#jayantchaubhary
#rldnata
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें